मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के तहत आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 1120 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 17 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में सुधार की सुविधा 5 फरवरी 2026 तक उपलब्ध रहेगी।
इस भर्ती के लिए परीक्षा 27 फरवरी 2026 से शुरू होगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस शामिल है।
आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में ITI/डिप्लोमा/डिग्री की योग्यता होना अनिवार्य है। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 32,800 से 1,14,800 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया MP ऑनलाइन की वेबसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से पूरी की जाएगी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और आरक्षित वर्गों के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है।


