मध्य प्रदेश सरकार सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने और सहकारी आंदोलन को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम में, राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के साथ मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ और मंडी बोर्ड ने मसालों के संस्थागत निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह जानकारी मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यशाला में दी।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्य के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्थापित NCEL का गठन सहकारी क्षेत्र के निर्यात को बढ़ावा देने और किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के लिए किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि मध्य प्रदेश की 1578 सहकारी समितियों ने NCEL की सदस्यता ले ली है, जिससे यह पहल राज्यभर में व्यापक रूप से प्रभावी होगी।
कार्यक्रम में उपस्थित किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने मध्य प्रदेश को कृषि क्षेत्र में अग्रणी बताते हुए कहा कि राज्य ने अब तक सात बार कृषि किसान पुरस्कार प्राप्त किए हैं और यह MoU किसानों के लिए एक और उपलब्धि साबित होगा।
अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल ने बताया कि इस समझौते के माध्यम से किसान डिमांड-बेस्ड डिलीवरी के आधार पर अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य से धान, मिर्च, धनिया, केला और अन्य मसालों का निर्यात होता है, जिससे अब किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
NCEL के प्रबंध निदेशक अनुपम कौशिक ने कहा कि यह पहल “सहयोग से समृद्धि और निर्यात से प्रगति” के सिद्धांत पर आधारित है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि हम किसानों को अंतरराष्ट्रीय मानकों से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
NCEL और मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यशाला ‘मध्य प्रदेश के किसानों को निर्यात के लिए सक्षम बनाना’ विषय पर केंद्रित थी। इस कार्यशाला में मिर्च, धनिया, लहसुन जैसे मसाला उत्पादक किसानों, हस्तशिल्प निर्माताओं, सहकारी समितियों, एफपीओ और अन्य उत्पादक समूहों ने भाग लिया। विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों ने निर्यात प्रक्रिया, अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और बाजार उपलब्धता जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रबंध संचालक मार्केटिंग संघ आलोक कुमार सिंह, प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड कुमार पुरुषोत्तम सहित सहकारिता और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


