इटानगर, अरुणाचल प्रदेश में 19 जनवरी 2026 को भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल), नई दिल्ली और लोहित कोऑपरेटिव जनरल स्टोर लिमिटेड, अरुणाचल प्रदेश के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू सहकारी मॉडल के माध्यम से नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।
समझौते पर सचिवालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीबीएसएसएल की ओर से सहकारी सेवाएं प्रमुख जय प्रकाश सिंह और लोहित कोऑपरेटिव की ओर से प्रबंध निदेशक ओबांग बिमांग ने हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर सहकारिता, पंचायत, सड़क एवं अन्य संबद्ध विभागों के मंत्री ओजिंग तासिंग उपस्थित रहे। उनके साथ सहकारिता संयुक्त पंजीयक मिशी गुम्बो, सहकारिता नोडल अधिकारी/उपायुक्त ग्याति कोबिंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।


