Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने FRP बढ़ाकर किया 355 रुपये प्रति क्विंटल

केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों के लिए 2025-26 चीनी सीजन के लिए उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) को 4.41% बढ़ाकर 355 रुपये प्रति क्विंटल करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस कदम से देश के 5 करोड़ गन्ना किसानों और चीनी मिल श्रमिकों को आर्थिक लाभ मिलेगा, साथ ही उनकी आजीविका को मजबूती मिलेगी।

Published: 15:48pm, 01 May 2025

गन्ना किसानों के लिए केंद्र सरकार ने एक और बड़ी राहत का ऐलान किया है। आगामी 2025-26 सत्र के लिए गन्ने की एफआरपी (Fair and Remunerative Price) बढ़ाकर 355 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया।

यह नई दर 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले सत्र से लागू होगी। एफआरपी वह न्यूनतम मूल्य होता है, जो चीनी मिलों को किसानों से गन्ना खरीदने पर देना ही होता है। इससे पहले की दर से यह मूल्य वृद्धि किसानों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन माना जा रहा है।

किसानों को होगा सीधा फायदा

देश में लगभग 5 करोड़ गन्ना किसान और उनके आश्रित इस फैसले से लाभान्वित होंगे। साथ ही लगभग 5 लाख श्रमिक जो चीनी मिलों में कार्यरत हैं, उनकी आजीविका भी इससे जुड़ी है। इसके अलावा लाखों लोग इस क्षेत्र से जुड़ी सप्लाई चेन, मजदूरी, और ट्रांसपोर्ट जैसी गतिविधियों में भी लगे हुए हैं।

अब तक के भुगतान का भी रिकॉर्ड बेहतर

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 सत्र में देय 1,11,782 करोड़ रुपये में से 28 अप्रैल 2025 तक 1,11,703 करोड़ रुपये, यानी 99.92% भुगतान किया जा चुका है।
वहीं 2024-25 सत्र में देय 97,270 करोड़ रुपये में से अब तक 85,094 करोड़ रुपये यानी 87% भुगतान हो चुका है।

शुगर रिकवरी के आधार पर मिलेगा बोनस

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि यदि गन्ने से चीनी की प्राप्ति दर 10.25% से अधिक होती है, तो किसानों को प्रति 0.1% पर 3.46 रुपये प्रति क्विंटल का प्रीमियम मिलेगा।
वहीं, दर घटने पर भी यही नियम लागू होगा। हालांकि 9.5% से नीचे की रिकवरी पर भी 329.05 रुपये प्रति क्विंटल का न्यूनतम भुगतान तय किया गया है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x