Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए मिचेल स्टार्क की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी

भारत के खिलाफ आगामी वन डे और टी20 श्रृंखलाओं के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम की घोषणा की है, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल ओवन की वापसी शामिल है। टीम की कप्तानी मिचेल मार्श कर रहे हैं, जबकि प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस फिटनेस की तैयारी के कारण टीम से बाहर रहेंगे।

Published: 17:38pm, 07 Oct 2025

बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल ओवेन के साथ मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। मैथ्यू रेनशॉ को भी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वन डे टीम में लंबे अंतराल के बाद फिर टीम में वापस शामिल किया है।

मिचेल मार्श भारत के खिलाफ तीन वन डे और पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल भारत के खिलाफ पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के शुरू के दो मैचों के लिए अपनी टीम घोषित की है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस 21 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही एशेज टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह फिटनेस हासिल करने के क्रम में खुद को भारत के खिलाफ वन डे और टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर रखा है।

भारत के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

भारत के खिलाफ दो शुरू के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमान, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

एशेज सीरीज के मद्देनजर कार्यभार प्रबंधन के चलते मिचेल स्टार्क खुद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे थे और वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

एलेक्स कैरी पर्थ में पहले वन डे में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स के लिए शेफील्ड शील्ड में क्वींसलैंड के खिलाफ खेलेंगे, लेकिन आखिरी के दो वन डे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौट आएंगे। वहीं रेनशॉ की 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया की वन डे टीम में वापसी हुई है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x