Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए मिचेल स्टार्क की ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी

भारत के खिलाफ आगामी वन डे और टी20 श्रृंखलाओं के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम की घोषणा की है, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल ओवन की वापसी शामिल है। टीम की कप्तानी मिचेल मार्श कर रहे हैं, जबकि प्रमुख तेज गेंदबाज पैट कमिंस फिटनेस की तैयारी के कारण टीम से बाहर रहेंगे।

Published: 17:38pm, 07 Oct 2025

बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल ओवेन के साथ मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है। मैथ्यू रेनशॉ को भी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वन डे टीम में लंबे अंतराल के बाद फिर टीम में वापस शामिल किया है।

मिचेल मार्श भारत के खिलाफ तीन वन डे और पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल भारत के खिलाफ पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के शुरू के दो मैचों के लिए अपनी टीम घोषित की है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस 21 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही एशेज टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह फिटनेस हासिल करने के क्रम में खुद को भारत के खिलाफ वन डे और टी-20 मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर रखा है।

भारत के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।

भारत के खिलाफ दो शुरू के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमान, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

एशेज सीरीज के मद्देनजर कार्यभार प्रबंधन के चलते मिचेल स्टार्क खुद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे थे और वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

एलेक्स कैरी पर्थ में पहले वन डे में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स के लिए शेफील्ड शील्ड में क्वींसलैंड के खिलाफ खेलेंगे, लेकिन आखिरी के दो वन डे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में लौट आएंगे। वहीं रेनशॉ की 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया की वन डे टीम में वापसी हुई है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x