Trending News

 बिहार के बाद पूरे देश में कराया जाएगा SIR, चुनाव आयोग बोला- वोटर लिस्ट की अखंडता की रक्षा के लिए आवश्यक है यह कदम, देशव्यापी SIR के लिए जल्द जारी होगा कार्यक्रम         संविधान से नहीं हटाए जाएंगे समाजवाद और ‘धर्म निरपेक्ष शब्द, राज्यसभा में सरकार ने लिखित जवाब दिया, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा- वर्तमान में सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं          ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में पहली बार बोली सरकार, कहा- यह पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, पाकिस्तान की रिक्वेस्ट पर हुआ युद्ध विराम, विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने लिखित जवाब में दी जानकारी         मौसम: बंगाल में बिजली गिरने से 13 की मौत, हिमाचल में भूस्खलन से गई 7 लोगों की जान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र गोवा में तेज बारिश का अलर्ट, MP, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, UP में वज्रपात और दिल्ली-NCR में गरज के साथ बारिश का अनुमान         सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लॉंच की सहकारिता नीति 2025, हर पंचायत में समितियां खुलेंगी, रोजगार के नए अवसर बनाए जाएंगे, 2045 तक के लिए बनाई गई नई पॉलिसी         भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता, PM मोदी और PM स्टार्मर की मौजूदगी में हुए हस्ताक्षर, PM मोदी बोले- युवाओं, किसानों, मछुआरों और MSME सेक्टर के लिए फायदेमंद होगा FTA, ये समझौता सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि साझा समृद्धि की योजना         मुंबई 2006 ट्रेन ब्लास्ट केस: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई हाई कोर्ट के फैसले पर रोक, लेकिन आरोपी रहेंगे रिहा, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी 12 आरोपियों को कर दिया था बरी         राज्यों के भेजे विधेयकों को मंजूरी देने की डेडलाइन केस:राष्ट्रपति के 14 सवालों पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ, केंद्र-राज्यों को भेजा नोटिस          CBSE के सभी स्‍कूलों में लगेंगे CCTV कैमरे, कॉरिडोर, लैब, एंट्री-एग्जिट सहित सभी जरूरी जगहों की होगी निगरानी, 15 दिन की रखनी होगी रिकॉर्डिंग, ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ HD होंगे सभी कैमरे       

भारत Under-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे का शतक, दूसरा यूथ टेस्ट ड्रॉ होने के साथ सीरीज भी ड्रॉ

कप्तान आयुष म्हात्रे के तूफानी शतक और अभिज्ञान कुंडू की आक्रामक अर्धशतकीय पारी के बावजूद भारत अंडर-19 टीम इंग्लैंड के खिलाफ 355 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए छह विकेट पर 290 रन ही बना सकी। बारिश और राल्फ अल्बर्ट की गेंदबाज़ी के चलते मैच ड्रॉ रहा और दो टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई।

कप्तान और सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के तूफानी शतक के बावजूद, जीत के लिए दूसरी पारी में 355 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत अंडर-19 टीम मेजबान इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट, चेम्सफर्ड में खेले गए दूसरे व अंतिम यूथ क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे व अंतिम दिन बुधवार को छह विकेट पर 290 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ हो गया। दोनों देशों के बीच पहला यूथ टेस्ट भी ड्रॉ रहा था और इस तरह दो मैचों की सीरीज भी बराबरी पर समाप्त हो गई।

इंग्लैंड अंडर-19 की पहली पारी के 309 रन के जवाब में भारत अंडर-19 टीम, विहान मल्होत्रा (120 रन) के शतक के बावजूद, पहली पारी में 279 रन पर ऑलआउट होकर 30 रन से पिछड़ गई थी। इंग्लैंड अंडर-19 के लिए बाएं हाथ के स्पिनर राल्फ अल्बर्ट ने पहली पारी में 53 रन देकर छह विकेट झटके थे।

इसके बाद इंग्लैंड अंडर-19 ने अपनी दूसरी पारी सलामी बल्लेबाज बेन डॉकिंस (136 रन, 184 गेंद, चार छक्के, 11 चौके) और एडम थॉमस (91 रन, 132 गेंद, 8 चौके) की पहले विकेट के लिए 188 रन की बड़ी साझेदारी की बदौलत 324/5 पर घोषित कर दी। उन्होंने भारत अंडर-19 के सामने जीत के लिए 355 रन का लक्ष्य रखा।

भारत अंडर-19 के तेज गेंदबाज आदित्य रावत ने थॉमस को अपनी ही गेंद पर कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। उन्होंने बाद में बेन मेज (12 रन), कप्तान थॉमस रेव (19 रन) और रॉकी फ्लिंटॉफ (32 रन, 18 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) को आउट कर इंग्लैंड की पारी को सीमित किया। लेग स्पिनर नमन पुष्पक ने डाकिंस को हेनिल पटेल के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 324 रन पर घोषित कर दी।

जवाब में भारत अंडर-19 ने दूसरी पारी में जीत के इरादे से शुरुआत की। कप्तान आयुष म्हात्रे (126 रन, 80 गेंद, छह छक्के, 13 चौके) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम की जीत की उम्मीदें जगाईं। उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ने वाले विहान मल्होत्रा (27 रन, 40 गेंद, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और फिर विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू (65 रन, 46 गेंद, चार छक्के व पांच चौके) के साथ 117 रन की अहम साझेदारी निभाई।

राल्फ अल्बर्ट (4/76) ने भारत की दूसरी पारी में विहान, आयुष, कुंडू और आर एस अंबरीश (15 रन, 27 गेंद, दो चौके) को आउट कर भारत की जीत की संभावनाओं पर ब्रेक लगा दिया।

बारिश के कारण खेल प्रभावित रहा और भारत अंडर-19 छह विकेट पर 290 रन ही बना सका। पहली पारी में शतक जड़ने वाले एकांश सिंह छह गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 20 रन और आर्यन सावंत छह गेंदों में एक छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

मैच के ड्रॉ हो जाने से यह दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज भी बराबरी पर समाप्त हुई।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x