संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (KRIBHCO) ने अपने कॉर्पोरेट कार्यालय, KRIBHCO भवन, नोएडा में एक विशेष परिचयात्मक ध्यान सत्र का आयोजन किया। इस पहल के माध्यम से KRIBHCO ने कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य, समग्र विकास और सकारात्मक कार्य संस्कृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः रेखांकित किया।
यह ध्यान सत्र आर्ट ऑफ लिविंग की वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं दिल्ली राज्य परिषद के सरकारी कार्यक्रम की सदस्य श्रीमती सविता भूटानी द्वारा संचालित किया गया। वे आर्ट ऑफ लिविंग एग्रीकल्चर ट्रस्ट की निदेशक तथा श्री श्री इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी (SSIAST), दिल्ली की एपेक्स सदस्य भी हैं। सत्र के दौरान उन्होंने ध्यान के माध्यम से तनाव प्रबंधन, मानसिक स्पष्टता और कार्यस्थल पर उत्पादकता बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में KRIBHCO के प्रबंध निदेशक एस. एस. यादव तथा निदेशक (मार्केटिंग) वी. एस. आर. प्रसाद सहित वरिष्ठ प्रबंधन के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कर्मचारियों ने सत्र में उत्साहपूर्वक भागीदारी की, जो KRIBHCO के माइंडफुलनेस, आंतरिक संतुलन और सकारात्मक कार्य परिवेश को बढ़ावा देने के सतत प्रयासों को दर्शाता है।


