Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Jharkhand में Medha Dairy दुग्ध उत्पाद ब्रांड को मिलेगा बढ़ावा, सरकारी कार्यालयों के बाहर स्थापित होंगे मेधा बूथ

शहरी क्षेत्रों में स्कूलों के बाहर दुग्ध ‘ब्रांड' के अस्थायी ‘बूथ' छात्रों को अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की एक किस्म प्रदान करेंगे.

Published: 10:45am, 23 Jan 2025

झारखंड (Jharkhand) में प्रशासन की तरफ से मेधा (Medha Dairy) ब्रांड के दुग्ध उत्पादों को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए राज्य भर के सरकारी दफ्तरों के बाहर मेधा डेयरी बूथ (Medha Dairy Booth) स्थापित किए जाएंगे. राज्य के स्वामित्व वाली डेयरी ‘मेधा’ ब्रांड (Medha Dairy Brand)  झारखंड मिल्क फेडरेशन (JMF) का एक हिस्सा है. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) के सहयोग से JMF राज्य में डेयरी विकास कार्यक्रम का विस्तार कर रहा है.

झारखंड सरकार (Jharkhand Government) में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की (Shilpi Neha Tirkey) ने कहा कि वह सरकार (Jharkhand) से ‘बूथ’ (Medha Dairy) स्थापित करने के लिए स्थान उपलब्ध कराने का आग्रह करेंगी. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्कूलों के बाहर ‘मेधा डेयरी’ (Medha Dairy) के लिए अस्थायी ‘बूथ’ भी स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि विभाग का मानना ​​है कि स्कूली बच्चे ‘ब्रांड’ को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्त माध्यम हो सकते हैं.

शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्कूलों के बाहर दुग्ध ‘ब्रांड’ के अस्थायी ‘बूथ’ छात्रों को अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की एक किस्म प्रदान करेंगे. मंत्री ने रांची के मांडर, चान्हो और बेड़ो में ‘मेधा डेयरी बूथ’ खोलने का भी निर्देश दिया. तिर्की ने ग्रामीण समुदायों को जोड़ने, रोजगार के अवसर पैदा करने तथा विभाग को अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद करने के लिए महासंघ के साथ-साथ एक डेयरी सहकारी समिति की स्थापना का भी सुझाव दिया.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x