Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

मराठे ने सहकार भारती स्थापना दिवस पर श्रद्धाजंलि अर्पित की

इस अवसर पर सतीश मराठे ने सहकार भारती के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय अधिवक्ता माधवराव गोडबोले, जिन्होंने संगठन की परिकल्पना की थी, को श्रद्धांजलि अर्पित की

Published: 16:03pm, 12 Jan 2026

सहकार भारती के स्थापना दिवस के अवसर पर संगठन के संस्थापक सदस्यों में से एक सतीश मराठे ने इसके गठन और विकास की यात्रा को याद किया। उन्होंने बताया कि इसी दिन वर्ष 1979 में सहकार भारती का औपचारिक रूप से मुंबई में पंजीकरण किया गया था।

मराठे ने कहा कि इससे पहले 1978 में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर पुणे में सहकार क्षेत्र से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं की एक छोटी बैठक हुई थी, जिसमें सहकार भारती के गठन का निर्णय लिया गया। उसी निर्णय के परिणामस्वरूप अगले वर्ष संगठन का औपचारिक पंजीकरण हुआ।

उन्होंने संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहकार भारती आज सहकारी क्षेत्र की एकमात्र और सबसे बड़ी अखिल भारतीय संस्था के रूप में स्थापित हो चुकी है, जिसने देशभर में सहकार आंदोलन को नई दिशा दी है।

इस अवसर पर सतीश मराठे ने सहकार भारती के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय अधिवक्ता माधवराव गोडबोले जिन्होंने संगठन की परिकल्पना की थी, को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने संगठन के मार्गदर्शक स्वर्गीय माननीय लक्ष्मणराव इनामदार और स्वर्गीय माननीय शिवरायजी तेलंग, दोनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के योगदान को भी स्मरण किया।

मराठे ने कहा कि इन महान व्यक्तित्वों के मार्गदर्शन में सहकार भारती ने “बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार” के मूल मंत्र के साथ एक मजबूत, गैर-राजनीतिक और मूल्य-आधारित सहकारी संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाई।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x