Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

चैंपियन भारत की स्मृति, दीप्ति व जेमिमा आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में भारत की स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज को जगह मिली। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर पहली बार खिताब जीता। दीप्ति शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुलफर्ट ने सर्वाधिक रन बनाए।

Published: 18:05pm, 04 Nov 2025

आईसीसी महिला वन डे विश्व कप क्रिकेट चैंपियन भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना, टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित की गई ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाली सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्ज की त्रिमूर्ति, दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फर्ट की कप्तानी में चुनी गई आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 की “टीम ऑफ द टूर्नामेंट” में जगह बनाने में कामयाब रही।

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट को कमेंटेटर इयान बिशप, मेल जोन्स और ईशा गुहा, गौरव सक्सेना (आईसीसी जनरल मैनेजर – इवेंट एंड कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) और एस्टली वासुदेवन (जर्नलिस्ट रिप्रेजेंटेटिव) की चयन समिति ने चुना।

आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट विश्व कप 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट:

लॉरा वुल्फर्ट (कप्तान), मारीजान कैप और नडाइन डी क्लार्क (तीनों दक्षिण अफ्रीका), जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना (तीनों भारत), एशले गार्डनर, अनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग (तीनों ऑस्ट्रेलिया), ब्रिटेन की सोफी एकेलस्टोन और पाकिस्तान की सिदरा नवाज (विकेटकीपर)

12वीं खिलाड़ी: नेट शिवर-ब्रंट (इंग्लैंड)।

चैंपियन भारत की स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज, उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वुल्फर्ट, मारीजान कैप और नडाइन डी क्लार्क, तथा सेमीफाइनल में भारत से हारकर बाहर हुई ऑस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड, एलाना किंग और एशले गार्डनर — इस तरह भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से तीन-तीन खिलाड़ियों को जगह मिली। पाकिस्तान से एक खिलाड़ी और इंग्लैंड से नेट शिवर-ब्रंट को 12वीं खिलाड़ी के रूप में चुना गया।

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फर्ट रविवार को आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल और लीग मैच दोनों में आमने-सामने थीं। भारत ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और शैफाली वर्मा के हरफनमौला खेल की बदौलत नवी मुंबई में खेले गए महिला वन डे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वुल्फर्ट ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड और फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ने के साथ तीन अर्द्धशतकों सहित 71.37 की औसत से कुल सर्वाधिक 571 रन बनाए। वहीं भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम लीग मैच में शतक और दो अर्द्धशतक सहित 54.25 की औसत से कुल 434 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे स्थान पर रहीं।

मौजूदा वन डे विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित भारत की ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में पंजा (5 विकेट) सहित कुल 22 विकेट लिए और तीन अर्द्धशतकों की मदद से 215 रन भी बनाए। वहीं, स्मृति मंधाना के साथ मुंबई से खेलने वाली चुलबुली जेमिमा रॉड्रिग्ज ने शुरुआती तीन मैचों में नाकाम रहने के बाद सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 रन की अपने करियर की सबसे अहम पारी खेली। उन्होंने एक अर्द्धशतक सहित कुल 292 रन बनाए।

उपविजेता दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फर्ट के साथ तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मारीजान कैप ने 9 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाने के साथ दो अर्द्धशतक सहित 208 रन बनाए। वहीं तेज गेंदबाज नडाइन डी क्लार्क ने 9 मैचों में भारत के खिलाफ लीग मैच में 54 गेंदों में नाबाद 84 रन की तूफानी पारी के साथ कुल 208 रन बनाए और 9 विकेट भी चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज अनाबेल सदरलैंड ने 8 मैचों में 17 विकेट लेकर मौजूदा संस्करण में भारत की दीप्ति शर्मा (22 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। इंग्लैंड के खिलाफ राउंड रॉबिन लीग मैच में उन्होंने अविजित 98 रन की पारी खेली और एशले गार्डनर के साथ 180 रन की साझेदारी की।

एशले गार्डनर ने 7 मैचों में दो शतक और एक अर्द्धशतक सहित 328 रन बनाए और मौजूदा संस्करण में रन बनाने में तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 7 विकेट भी लिए। ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर एलाना किंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग मैच में महिला वन डे विश्व कप के इतिहास की सबसे घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान की विकेटकीपर बल्लेबाज सिदरा नवाज ने 7 मैचों में एक अर्द्धशतक सहित 137 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एकेलस्टोन ने 16 विकेट लिए। 12वीं खिलाड़ी चुनी गई इंग्लैंड की नेट शिवर-ब्रंट ने 8 मैचों में एक शतक और एक अर्द्धशतक सहित 272 रन बनाए।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x