Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

Hockey Asia Cup: चोलन व फित्री सारी के गोल से मलेशिया ने चीन से सुपर 4 का रफ मैच 2-0 से जीता

12वें पुरुष हॉकी एशिया कप के सुपर-4 के पहले मैच में मलयेशिया ने चीन को 2-0 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। सैयद चोलन और फित्री सारी ने गोल किए। मैच में झड़प और रफ हॉकी देखने को मिली।

ड्रैग फ्लिकर सैयद चोलन और फित्री सारी के तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी और चौथे क्वॉर्टर की शुरुआत में दागे गए एक-एक गोल की बदौलत दुनिया की 12वें नंबर की टीम मलेशिया ने 22वें नंबर की टीम चीन पर बुधवार शाम को 12वें पुरुष हॉकी एशिया कप के पहले सुपर-4 मैच में 2-0 से जीत दर्ज की। भारत की तरह अपने पूल के तीनों मैच जीतने वाली मलेशिया ने सुपर-4 का मैच भी जीत लगातार चौथी जीत दर्ज की।

दोनों टीमों को चार-चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन मलेशिया ही तीसरे क्वॉर्टर के अंतिम मिनट में तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल कर पाई। चीन के कप्तान चोंगकोंग चेन को तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में और शिहाओ दू को अंतिम मिनट में पीला कार्ड दिखा मैदान के बाहर भेजा गया। चीन को मैच में दो पीले और दो हरे कार्ड मिले जबकि मलेशिया को एक पीला और दो हरे कार्ड मिले।

चीन और मलेशिया के बीच काफी रफ हॉकी खेली गई और शुरू के दो क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ। तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में मैदान पर झड़प के लिए चीन के कप्तान चोंगकोंग चेन और मलेशिया के कप्तान मरहान जलील को पीला कार्ड दिखाकर पांच मिनट के लिए बाहर भेजा गया। दरअसल, मलेशिया के फित्री सारी ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में हॉकी चलाई, इस पर चीन के शिहाओ दू ने पीछे से आकर हॉकी चलाई और इस पर चीन के कप्तान चोंगकोंग चेन और मलेशिया के कप्तान मरहान जलील सहित दोनों कप्तानों में झड़प हो गई। इस पर अंपायर गंग चीन ने दोनों कप्तानों को पीला कार्ड दिखाया।

मलेशिया ने दबाव में भी संयम बरकरार रखा और तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिकर सैयद चोलन ने तेज फ्लिक से गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। तेज स्ट्राइकर फित्री सारी ने दो मिनट बाद दाएं से तेज फर्राटा लगाया और खुद ही गोल कर चीन के गोलरक्षक काइयू वांग को छकाया और मलेशिया की बढ़त 2-0 कर दी। मलेशिया के दो मिनट के भीतर दो गोल की बढ़त लेने से चीन का खेल ही उखड़ गया। चीन ने आक्रामक अंदाज में आगाज कर शुरू के दो क्वॉर्टर में दो-दो सहित कुल चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। मैच के 15वें मिनट में रफ खेल पर मलेशिया के नूरशफीक सुमंत्री और चीन के झू अओ को ग्रीन कार्ड मिला।

मलेशिया के कोच कुंदन सरजीत ने चीन पर जीत के बाद कहा, ‘भारत एशिया कप हॉकी खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है और हमें उससे बृहस्पतिवार को भिड़ना है, लेकिन हम अब आराम के बाद इस मैच की बाबत सोचेंगे।’

वहीं, रयसुके शिनोहा के दो गोल से जापान ने चीनी ताइपे को स्थान निर्धारण मैच में 2-0 से हराया।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x