Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

महाराष्ट्र का पहला अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र शुरू

एनएसडीसी इंटरनेशनल का महाराष्ट्र में पहला अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र पुणे शहर के शिवाजी नगर में तंत्र निकेतन के परिसर में शुरू किया गया है।

Published: 10:28am, 18 Nov 2024

दुनिया भर के कई विकसित देश कुशल जनशक्ति की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। दूसरी ओर, भारत दुनिया में सबसे बड़ी युवा आबादी वाले देश के रूप में नई पहचान बना रहा है। इन दोनों चीजों का समन्वय करके भारत सरकार ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) इंटरनेशनल नामक एक अलग विभाग बनाया है। यह विभाग दुनिया भर के विभिन्न देशों में उपलब्ध रोजगार के अवसरों को ठीक से समझने के बाद भारतीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए देश भर में अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र शुरू कर रहा है।

एनएसडीसी इंटरनेशनल का महाराष्ट्र में पहला अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र पुणे शहर के शिवाजी नगर में तंत्र निकेतन के परिसर में शुरू किया गया है। इस केंद्र में प्रथम चरण में हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी और ब्यूटी एंड वेलनेस क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा छात्रों को विदेशी भाषाओं और संस्कृति का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ये अंतरराष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र विदेशों में नौकरी दिलाने के बहाने प्लेसमेंट एजेंसियों द्वारा लोगों से जबरन वसूली और धोखाधड़ी करने पर भी अंकुश लगाएंगे।

चूंकि भारत सरकार की केंद्रीय स्तर की प्रणाली एनएसडीसी इंटरनेशनल इसमें सक्रिय है, इसलिए सुरक्षा और विश्वसनीयता बनी रहेगी। इससे भारतीय युवाओं और महिलाओं को वैश्विक रोजगार के अवसर बहुत आसानी से प्रदान किए जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप विश्व स्तरीय कौशल के साथ भारतीय युवा पीढ़ी अपने व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ राष्ट्रीय विकास में भी अधिक प्रभावी ढंग से योगदान देने के लिए तैयार होगी।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x