Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Maharashtra: अंतर्राष्ट्रीय सहकारी सोसायटी सम्मेलन में शामिल होंगे CM फडणवीस, MAFCOCS ने दिया आमंत्रण

महाराष्ट्र की सहकारी ऋण समितियां वित्तीय समावेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जो जमीनी स्तर पर काम करने वाले 2 लाख से अधिक दैनिक संग्रह एजेंटों को रोजगार देती हैं

कोयाटे ने पुष्टि की कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और सहकारी ऋण आंदोलन के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया है


Published: 11:00am, 31 Jan 2025

आगामी 8 और 9 फरवरी को महाराष्ट्र के शिरडी में अंतर्राष्ट्रीय सहकारी ऋण सोसायटी सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं. महाराष्ट्र राज्य सहकारी ऋण सोसायटी महासंघ इस सम्मलेन का आयोजन कर रहा है. MAFCOCS के अध्यक्ष काका कोयाटे स्वयं इस सम्मलेन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

काका कोयाटे ने बुधवार को महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय सहकारी सोसायटी सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया. इससे पहले काका कोयाटे ने गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से भी बातचीत की थी और उन्हें भी शिरडी में होने वाले सम्मलेन में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया था

CM फडणवीस से मुलाक़ात के बाद काका कोयाटे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आमंत्रण को स्वीकार कर लिया और वह सहकारी ऋण आंदोलन को समर्थन देने के लिए सम्मलेन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन से सहकारी ऋण समितियों को मजबूत करने और वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में उनके योगदान को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है.

अंतर्राष्ट्रीय सहकारी ऋण समिति सम्मेलन का महत्व 2025 को “अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष” के रूप में वैश्विक मान्यता दिए जाने से और अधिक बढ़ गया है, जिसे संयुक्त राष्ट्र (UNO) और अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) दोनों ने ही मान्यता दी है. इस वैश्विक पहल के अनुरूप, महाराष्ट्र भर में 16,000 से अधिक सहकारी ऋण समितियों का प्रतिनिधित्व करने वाली MAFCOCS, शिरडी में सम्मेलन के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभा रही है.

इस कार्यक्रम में 16 देशों  छह भारतीय राज्यों और नीति निर्माताओं, सहकारी नेताओं, वित्तीय विशेषज्ञों और सहकारी ऋण आंदोलन के जमीनी स्तर के प्रतिनिधियों सहित 10,000 से अधिक हितधारकों के भाग लेने की उम्मीद है. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने भी इस आयोजन के मुख्य संरक्षक के रूप में काम करने पर सहमति जताई है.

काका कोयाटे ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हितधारकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ, शिरडी में होने वाला अंतर्राष्ट्रीय सहकारी ऋण समिति सम्मेलन वैश्विक सहकारी आंदोलन में एक ऐतिहासिक घटना बनेगा. उन्होंने कहा MAFCOCS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के मिशन के उद्देश्य के साथ अपने कार्य में लगा हुआ है.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x