Trending News

 काशी में PM मोदी का भव्य रोड शो, मॉरीशस के PM नवीन रामगुलाम का किया स्वागत, 12 सितंबर को अयोध्‍या जाएंगे पीएम रामगुलाम         देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, 3 राज्यों से गिरफ्तार किए 5 आतंकी, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने चलाया ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने वाला सामान बरामद         देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन, बिहार में चुनाव के कारण पहले हुआ SIR, अन्य राज्यों में तारीख की घोषणा अलग से होगी         नेपाल: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम सरकार की मुखिया, सेना प्रमुख ने की मुलाक़ात, बालेन शाह ने दिया समर्थन, सुशीला कार्की बोलीं- भारत और नेपाल के लोगों के बीच सरकारों से बढ़कर हैं संबंध, PM मोदी से प्रभावित हूं         CP राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, CPR को 452 जबकि सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट         भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं PM मोदी, उनसे बात करने का इंतजार, PM मोदी ने दिया जवाब- अच्छे दोस्त हैं भारत और अमेरिका       

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025: यूपी में 7466 पदों पर बंपर नियुक्ति, युवाओं में दौड़ी खुशी की लहर

इस बहुप्रतीक्षित भर्ती में 4860 पद पुरुष वर्ग, 2525 पद महिला वर्ग, और 81 पद दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत प्रस्तावित हैं। भर्ती में कुल 15 विषयों के लिए नियुक्तियाँ की जाएंगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकतानुसार पदों की संख्या में बदलाव संभव है।

Published: 15:16pm, 16 Jul 2025

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आई है। सात सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का ऐलान कर दिया है। इस बार कुल 7466 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी, जिससे प्रदेश भर के प्रतियोगी अभ्यर्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

4860 पद पुरुषों के लिए, 2525 पद महिलाओं के लिए
इस बहुप्रतीक्षित भर्ती में 4860 पद पुरुष वर्ग, 2525 पद महिला वर्ग, और 81 पद दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत प्रस्तावित हैं। भर्ती में कुल 15 विषयों के लिए नियुक्तियाँ की जाएंगी। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आवश्यकतानुसार पदों की संख्या में बदलाव संभव है।

28 जुलाई से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर शुरू होगी। अभ्यर्थियों को आवेदन से पहले विस्तृत अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ने की सलाह दी गई है। अधिसूचना में परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, आरक्षण नियम, आयु सीमा में छूट, आवेदन शुल्क, तथा आवश्यक प्रमाणपत्रों के प्रारूप जैसी सभी जानकारियाँ उपलब्ध होंगी।

इस बार दो चरणों में होगी परीक्षा
पहली बार इस भर्ती प्रक्रिया में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दो चरणों को शामिल किया गया है।

  • प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जो स्क्रीनिंग के रूप में कार्य करेगी।
  • इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा, जिसके आधार पर अंतिम चयन होगा।
    अब तक की प्रक्रिया में केवल एक ही objective type परीक्षा होती थी।

आयु सीमा और पात्रता
अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अर्थात, अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले या 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। इससे बाहर के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।

Diksha

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x