Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

पशुपालकों की आय वृद्धि और पशुधन संरक्षण के लिए केंद्र सरकार की नई पहल, गाय के साथ भेड़-बकरी पालन की मिलेगी ट्रेनिंग

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशभर के पशुपालकों की आय बढ़ाने और पशुओं के इलाज पर खर्च बचाने के लिए पशुपालन मेलों और व्यापक ट्रेनिंग कार्यक्रमों की घोषणा की है। दूध की सही कीमत और समय पर बिक्री के लिए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे, साथ ही पशुपालकों को संगठित कर उनके FPO बनाए जाएंगे। इन पहलों से पशुपालकों के जीवनस्तर और वित्तीय सहायता को मजबूती मिलेगी।

Published: 15:11pm, 29 Aug 2025

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) द्वारा देशभर के पशुपालकों (Farmers) के लिए व्यापक कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है, जिसका उद्देश्य पशुपालकों की कमाई में वृद्धि करना और पशुधन की देखभाल में होने वाले खर्च को कम करना है। इसके तहत किसानों एवं पशुपालकों (Animal husbandry) को आधुनिक पशुपालन की तकनीक, पशु स्वास्थ्य देखभाल तथा दूध विपणन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल Bhopal) में आयोजित एक कार्यक्रम बताया कि पशुपालकों की बेहतर आय और पशुओं की बीमारी पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए देशभर में पशुपालन मेलों का आयोजन किया जाएगा। इन मेलों के माध्यम से पशुपालकों और किसानों को आधुनिक पशुपालन संबंधी ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें पशुओं के प्राथमिक उपचार, पोषण और गहन देखभाल की जानकारी दी जाएगी। इस से पशु स्वास्थ्य की रक्षा के साथ पशुधन की उत्पादकता बढ़ेगी और बीमारी के समय होने वाले वित्तीय नुकसान को कम किया जा सकेगा।

सरकार ने मिल्क प्रोसेसिंग यूनिटों की स्थापना का निर्णय किया है, जिससे पशुपालकों के दूध की समय पर और सही कीमत पर बिक्री सुनिश्चित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि दूध, मांस और अन्य पशुपालन उत्पादों के सही मूल्य निर्धारण के लिए सरकार तेज़ी से काम कर रही है। इसके साथ ही गाय, भैंस, बकरी और भेड़ पालन पर विशेष फोकस किया गया है, ताकि छोटे पशुओं को भी आय का बड़ा साधन बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा सके।

किसानों और पशुपालकों के लिए FPO (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) बनाए जाएंगे, जिससे उन्हें पशुओं की खरीद, शेड निर्माण और देखरेख के लिए आसानी से वित्तीय सहायता मिल सके। इन संगठनों द्वारा दूध व अन्य मूल उत्पादों की बिक्री के लिए प्रोसेसिंग यूनिटों का भी इंतजाम किया जाएगा, जिससे पशुपालकों को बिचौलियों की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और उत्पाद का मूल्य सीधे उनके खाते में जाएगा।

मंत्री शिवराज सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को रामकृष्ण परमहंस और गाय के महत्व की प्रेरणादायक कथा भी सुनाई, जिसमें भारतीय संस्कृति में पशुओं के प्रति संवेदना और सम्मान पर बल दिया गया। उन्होंने बताया कि भारत में पशुओं को देवताओं का प्रतीक माना जाता है और केंद्र सरकार उनकी देखभाल व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

इन पहलों के तहत पशुपालकों को प्रशिक्षण के साथ पशुधन की देखरेख, बीमारी की रोकथाम, बेहतर प्रबंधन, उत्पाद की गुणवत्ता और मार्केटिंग की व्यापक जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, आधुनिक पशुपालन तकनीकों, वित्तीय सहायता, बीमा और कस्टमर सपोर्ट जैसे पहलुओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x