बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (5/82) ने स्पिन का जाल बुनते हुए गेंद से ‘पंजे’ की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को पहली पारी में 81.5 ओवर में 248 रन पर समेट कर उसे फॉलोऑन पर मजबूर कर दिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (175) और कप्तान शुभमन गिल (अविजित 129) के शतकों की बदौलत मेजबान भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित की थी। फॉलोऑन के लिए मजबूर किए जाने के समय वेस्ट इंडीज की टीम भारत से पहली पारी में 270 रन पीछे थी।
सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शे होप ने पहली पारी में भारत के कामयाब बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के खिलाफ पलटवार करते हुए अर्धशतक जमाए और तीसरे विकेट के लिए 138 रन की अटूट साझेदारी की। इसकी बदौलत वेस्ट इंडीज ने दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में यहां अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 173 रन बनाए। तब कैंपबेल 145 गेंद खेलकर दो छक्कों और नौ चौकों की मदद से 87 और शे होप 103 गेंद खेल दो छक्कों और आठ चौकों की मदद से 66 रन बनाकर क्रीज पर थे। वेस्ट इंडीज को भारत की पहली पारी की बढ़त समाप्त करने के लिए अभी 97 रन और बनाने हैं और दूसरी पारी में उसके आठ विकेट बाकी हैं।
खासतौर पर जॉन कैंपबेल को भारत के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के एक ही ओवर में दो बार तीसरे अंपायर का सहारा मिला और वह गेंद विकेट के बीच जाने के बावजूद एक बार मैदानी अंपायर के आउट नहीं देने से और एक बार तीसरे अंपायर द्वारा मैदानी अंपायर का फैसला बदलने से आउट होने से बच गए। वेस्ट इंडीज ने चायकाल तक 14.3 ओवर में अपनी दूसरी पारी में तेज नारायण चंद्रपाल और पहली पारी में सर्वाधिक 41 रन बनाने वाले एलिक एथानजे के विकेट खोकर 35 रन बनाए थे। तब सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल 40 गेंद खेल तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर खेल रहे थे।
वेस्ट इंडीज ने चायकाल के बाद तीसरे दिन का शेष खेल बिना कोई और विकेट गंवाए 138 रन जोड़कर खेल समाप्त किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने पांचवें और पारी के नौवें ओवर में स्क्रैम्बल सीम से फेंकी गेंद तेज नारायण चंद्रपाल (10 रन, 1 चौका) की पसलियों पर दे मारी जिसे वह उड़ाने गए, और भारत के कप्तान शुभमन गिल ने शॉर्ट मिडविकेट से दौड़कर उन्हें पवेलियन भेजा। वेस्ट इंडीज ने पहला विकेट 17 रन पर खोया।
ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के दूसरे और पारी के 15वें ओवर की सीधी गेंद को बाएं हाथ के एलिक एथानजे (7 रन, 17 गेंद, एक चौका) ने रक्षात्मक ढंग से खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनका विकेट उड़ा ले गई और वेस्ट इंडीज ने अपना दूसरा विकेट खो दिया। इसी के साथ चायकाल का समय घोषित कर दिया गया।
चायकाल के बाद नए बल्लेबाज शे होप ने सुंदर की गेंद को ड्राइव करने का प्रयास किया, गेंद उनके बल्ले के किनारे पर लगी और पहली स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों में गई। अंपायर ने यह जांचा कि गेंद जमीन को छूकर उनके हाथों में गई या नहीं, और उन्हें नॉट आउट दिया।
वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज कैंपबेल और शे होप के भारतीय स्पिनरों रवींद्र जडेजा और सुंदर के सामने टिकना कठिन था। कैंपबेल ने जडेजा की फ्लाइटेड गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से और शे होप ने सुंदर की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छक्कों में तब्दील किया।
पारी के 19वें ओवर में कैंपबेल (31) को सुंदर की गेंद पर अंपायर इलिंगवर्थ ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया, लेकिन उनके रेफरल पर तीसरे अंपायर ने फैसला पलट दिया। अगली गेंद पर वह फिर चूके, भारत ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया। तब वेस्ट इंडीज का स्कोर दो विकेट पर 58 रन था।
कैंपबेल ने मिले अवसर का लाभ उठाते हुए पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव की दूसरी पारी के पहले ओवर में तीसरी गेंद पर छक्का और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा और वेस्ट इंडीज की इस टेस्ट में पहला अर्धशतक 69 गेंद खेलकर दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से पूरा किया।
इससे पहले कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर में कुल पांचवीं और वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरी बार पांच विकेट चटकाए। वेस्ट इंडीज ने सुबह अपनी पहली पारी चार विकेट पर 140 रन से आगे बढ़ाई। फॉलोऑन टालने के लिए उसे 179 रन की और जरूरत थी और उसके छह विकेट बाकी थे। वेस्ट इंडीज ने अपने बाकी छह विकेट 108 रन जोड़कर खो दिए।
कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज के रविवार को गिरने वाले छह में से चार विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में जो पांच विकेट चटकाए उनमें से तीन एलबीडब्ल्यू, एक बोल्ड और एलिक एथानजे को रवींद्र जडेजा (3/46) के हाथों कैच कराया। भारत ने 80 गेंद बाद नई गेंद ली और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से आगाज किया।
वेस्ट इंडीज ने लंच तक आठ विकेट पर 217 रन बनाए थे। खियरे पियर ने 64 गेंद खेलकर दो चौकों के साथ 19 रन और एंडरसन फिलिप्स ने 41 गेंद खेलकर 19 रन बनाए। लंच से पहले वेस्ट इंडीज ने 77 रन जोड़कर चार विकेट गंवाए। बुमराह ने लंच के बाद अपने पहले ओवर में खियरे पियर (23 रन, 64 गेंद, तीन चौके) को बोल्ड कर दिया और वेस्ट इंडीज ने नौवां विकेट 221 रन पर खो दिया।
बुमराह के अगले ओवर में एक बाउंसर जेडन सील्स के बल्ले के हैंडल पर लगकर बाउंड्री पार कर गई और चौथी गेंद पर बाय के चार रन आए। कुलदीप यादव की गुगली को सील्स (13 रन, 25 गेंद, 3 चौके) ने बैकफुट से रोकने का प्रयास किया लेकिन चूके और पैड पर लगी गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। उनका रिव्यू बेकार गया और वेस्ट इंडीज की पहली पारी लंच के करीब एक घंटे बाद समाप्त हुई।
कुलदीप यादव ने सुबह पहले शे होप (36 रन, 57 गेंद, 5 चौके) को सीधी गेंद पर बोल्ड किया, फिर टिमन इमलाक (21 रन, 67 गेंद, 3 चौके) को मिडल स्टंप पर पड़कर लेग स्टंप पर निकलती गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया और फिर जस्टिन ग्रीव्ज़ (17 रन, 20 गेंद, 3 चौके) को रिवर्स स्वीप की कोशिश में एलबीडब्ल्यू कर वेस्ट इंडीज को सात विकेट पर 174 रन पर धकेल दिया।
अगले ओवर में मोहम्मद सिराज ने जॉमेल वरीकेन (1 रन, 5 गेंद) को रिवर्स स्विंग से बोल्ड कर वेस्ट इंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 175 कर दिया।