कृभको (KRIBHCO) के प्रबंध निदेशक एस. एस. यादव ने हाल ही में संगठन में नव-नियुक्त फील्ड प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कृभको की रणनीतिक प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए विपणन ढांचे को सुदृढ़ करने में फील्ड स्तर की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। यह संवाद कार्यक्रम कार्यकारी वित्त निदेशक आर. एस. माथुर, कार्यकारी तकनीकी निदेशक सी. एस. आजाद तथा वरिष्ठ प्रबंधन टीम के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
फील्ड प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए यादव ने किसानों और अन्य हितधारकों के बीच कृभको की पहुंच बढ़ाने के लिए समन्वित और एकजुट प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर प्रभावी सहभागिता किसानों की वास्तविक जरूरतों को समझने और उत्पादों व सेवाओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने की कुंजी है।
प्रबंध निदेशक ने नव-नियुक्त प्रतिनिधियों से कृभको की सहकारी मूल्यों और कार्य संस्कृति को आत्मसात करते हुए अपने कार्य में पेशेवराना रवैया और जवाबदेही बनाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संगठन की अपेक्षाओं, कार्यप्रणाली और विपणन रणनीतियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं तथा सभी को एक टीम के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
यह संवाद कार्यक्रम नव-नियुक्त फील्ड स्टाफ को कृभको की दृष्टि, संचालन ढांचे और विपणन रणनीतियों से परिचित कराने के साथ-साथ उन्हें संगठन की विकास यात्रा और किसान-केंद्रित पहलों में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।


