कृषि एवं उर्वरक क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए कृषि सहकारी संस्था कृभको (KRIBHCO) के प्रबंध निदेशक एस. एस. यादव ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा से मुलाकात की।
बैठक के दौरान एस. एस. यादव ने मंत्री को देश में उर्वरकों की उपलब्धता मजबूत करने, उत्पादन एवं वितरण प्रणाली में दक्षता बढ़ाने, तथा सतत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए कृभको द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने किसानों के सशक्तिकरण, क्षमता निर्माण और भारतीय कृषि की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए नवोन्मेषी समाधानों को अपनाने पर केंद्रित पहलों को भी रेखांकित किया।
चर्चा के दौरान कृभको की भविष्य की विकास रणनीति पर भी विचार किया गया, जिसमें सरकार, सहकारी संस्थाओं और अन्य हितधारकों के साथ सहयोग के माध्यम से आगे बढ़ने की योजना शामिल है। यह रणनीति खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण विकास से जुड़ी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप है।
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि कृभको देश की कृषि और आर्थिक प्रगति में योगदान देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और सहकारिता के माध्यम से किसानों तक लाभ पहुंचाने के अपने उद्देश्य को लगातार आगे बढ़ा रहा है।


