देश की दूसरी सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव Kribhco के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चुनाव नतीजे करीब सात महीने के लंबे इंतजार के बाद घोषित हो गए। इसी के साथ कोऑपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी (CEA) ने ऑफिस बियरर्स के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए 15 सितंबर का दिन तय किया गया है। कृभको के नवनियुक्त 11 डायरेक्टर इनका चुनाव करेंगे।
Kribhco के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ‘युवा सहकार’ को बताया कि इस बार मतदान के जरिये चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव नहीं होगा। इसकी जगह आम सहमति से इन पदों के लिए चुने जाएंगे। नवनियुक्त 11 डायरेक्टर्स में से किसी एक को ही आम सहमति से चेयरमैन चुना जाएगा, जबकि Kribhco के मौजूदा अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव को वाइस चेयरमैन बनाए जाने की पूरी संभावना है।
डॉ. यादव करीब 20 वर्ष से Kribhco के चेयरमैन हैं। उनके नेतृत्व में इस फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव को नई दिशा मिली है। नए कानून के मुताबिक किसी भी कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन लगातार दो टर्म से ज्यादा इस पद पर नहीं चुने जा सकते हैं, लेकिन डायरेक्टर और अन्य पदों के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वह चेयरमैन पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि उन्हें सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन बनाया जाएगा।