Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Kribhco चेयरमैन के लिए नहीं होगा चुनाव, ऐसे बनेंगे अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

नवनियुक्त 11 डायरेक्टर्स में से किसी एक को ही आम सहमति से चेयरमैन चुना जाएगा, जबकि Kribhco के मौजूदा अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव को वाइस चेयरमैन बनाए जाने की पूरी संभावना है।

Published: 15:33pm, 02 Sep 2025

देश की दूसरी सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव Kribhco के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चुनाव नतीजे करीब सात महीने के लंबे इंतजार के बाद घोषित हो गए। इसी के साथ कोऑपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी (CEA) ने ऑफिस बियरर्स के चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी। चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए 15 सितंबर का दिन तय किया गया है। कृभको के नवनियुक्त 11 डायरेक्टर इनका चुनाव करेंगे।

Kribhco के उच्च पदस्थ सूत्रों ने ‘युवा सहकार’ को बताया कि इस बार मतदान के जरिये चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव नहीं होगा। इसकी जगह आम सहमति से इन पदों के लिए चुने जाएंगे। नवनियुक्त 11 डायरेक्टर्स में से किसी एक को ही आम सहमति से चेयरमैन चुना जाएगा, जबकि Kribhco के मौजूदा अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव को वाइस चेयरमैन बनाए जाने की पूरी संभावना है।

डॉ. यादव करीब 20 वर्ष से Kribhco के चेयरमैन हैं। उनके नेतृत्व में इस फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव को नई दिशा मिली है। नए कानून के मुताबिक किसी भी कोऑपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन लगातार दो टर्म से ज्यादा इस पद पर नहीं चुने जा सकते हैं, लेकिन डायरेक्टर और अन्य पदों के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वह चेयरमैन पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि उन्हें सर्वसम्मति से वाइस चेयरमैन बनाया जाएगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x