Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

गजब खेल रहे रो-को के 2027 वन डे विश्व कप में स्थान पर बहस बेमानी : कोटक

विराट ने जिस बढ़िया ढंग से बल्लेबाजी की है तो उनके 2027 के वन डे विश्व कप में भारत के लिए खेलने की बाबत किसी भी तरह के सवाल की कोई गुंजाइश ही नहीं बचती

Published: 16:58pm, 01 Dec 2025

भारत की दक्षिण अफ्रीका पर रांची में रविवार रात पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत के बाद मेजबान टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने रो(रोहित शर्मा)-को(विराट कोहली) के 2027 में होने वन डे विश्व कप के लिए टीम इंडिया में स्थान बनाने की बाबत पूछे जाने पर कहा, ‘ये दोनों (रो-को) इतनी गजब क्रिकेट खेल रहे हैं तो दोनों के 2027 के वन डे विश्व कप में टीम इंडिया में स्थान पर बहस बेमानी है। मुझे समझ में ही नहीं आता है हमें इस सब ओर देखने की ही जरूरत क्यों है।’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वन डे में शतक जड़ने वाले विराट कोहली की बाबत कोटक ने कहा, ‘विराट कोहली वाकई गजब की बल्लेबाजी कर रहे। विराट जितना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और वह जितने फिट हैं तो उनकी बाबत किसी भी तरह का सवाल ही बेमानी है। विराट ने जिस बढ़िया ढंग से बल्लेबाजी की है तो उनके 2027 के वन डे विश्व कप में भारत के लिए खेलने की बाबत किसी भी तरह के सवाल की कोई गुंजाइश ही नहीं बचती। वन डे क्रिकेट विश्व कप को अभी दो बरस बाकी हैं। ऐसे में इस सबकी चर्चा ही वाजिब नहीं है। हमारे लए जब एक बार टीम पहुंचती है तो हम अभ्यास शुरू करते और इसका पूरा लुत्फ उठाते हैं। बेशक विराट और रोहित और दोनों अपना अनुभव बाकियों के साथ बांटते हैं। मुझे नहीं लगता कि हम 2027 के वन डे विश्व कप की बाबत कोई चर्चा कर रहे हैं। रो(रोहित शर्मा)-को (विराट कोहली) की जोड़ी लाजवाब है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। रो-को टीम के लिए बेहतरीन योगदान कर रहे हैं जो कि हमारी टीम के लिए बहुत अच्छा है।’

रोहित और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरे और आखिरी वन डे में 168 रन की भागीदारी की और इसमें रोहित ने 121* और विराट ने 74* की पारी खेली थी। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में 135 रन और रोहित ने 57 रन की बढ़िया पारी खेलने के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन की भागीदारी कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। कोटक ने कहा,‘रोहित और विराट कोहली बेहद अनुभवी खिलाड़ी है और इन दोनों का साथ खेलना हमेशा ही टीम के लिए बढ़िया होता है।रविवार को रो-को की जोड़ी ने जिस तरह बढ़िया बल्लेबाजी और भागीदारी कीऔर इसने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। वाकई दोनों ने गजब की बल्लेबाजी की।‘

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x