केंद्र सरकार ने प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. सीएच श्रीनिवास राव को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) को नया निदेशक नियुक्त किया है. डॉ. श्रीनिवास ने अपना पदभार भी ग्रहण कर लिया है. इसी के साथ IARI को पूर्णकालिक निदेशक भी मिल गया है. डॉ. राव को मृदा विज्ञान, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और सतत कृषि पद्धतियों में व्यापक अनुभव है.
IARI का निदेशक नियुक्त किए जाने से पहले डॉ. राव हैदराबाद स्थित आईसीएआर-राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी (NAARM) और केंद्रीय शुष्क भूमि कृषि अनुसंधान संस्थान (CRIDA) के निदेशक रह चुके हैं. इन संस्थानों में उन्होंने उन्नत अनुसंधान, क्षमता निर्माण और कृषि विकास के लिए नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए हैं.
केंद्र सरकार ने डॉ. राव को IARI का निदेशक तब नियुक्त किया है जब भारतीय कृषि जलवायु परिवर्तन, मृदा उर्वरता में गिरावट और सतत कृषि संवर्धन जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है. IARI के नए निदेशक के रूप में डॉ. राव से अनुसंधान को सशक्त बनाने, फसल सुधार में नवाचार को बढ़ावा देने और कृषि उत्पादकता में सुधार कर देश के खाद्य और पोषण सुरक्षा को सुनिश्चित करने की उम्मीद है.