सीएम ने सहकारी संस्थाओं को उत्पादन क्षेत्र में उतरने का आह्वान किया, जिससे और अधिक रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सके।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम के कनकक्कुन्नु पैलेस मैदान में सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कोऑपरेटिव एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने सहकारी संस्थाओं को राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि इनकी संख्या राज्य गठन के समय 3,000 से बढ़कर अब 23,000 से अधिक हो गई है। सहकारी क्षेत्र में लोगों का भरोसा इतना गहरा है कि जमा राशि ₹2.5 लाख करोड़ तक पहुँच चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले चार वर्षों में सहकारी क्षेत्र ने पाँच लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए हैं। उन्होंने सहकारी संस्थाओं से उत्पादन क्षेत्र में कदम रखने का आह्वान किया, ताकि और अधिक रोजगार उत्पन्न हो सकें। सहकारी क्षेत्र ने मूल्य संवर्धन में भी उल्लेखनीय प्रगति की है।
सहकारिता मंत्री वी.एन. वसावन ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। एक्सपो में 200 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जो सहकारी क्षेत्र की सेवाओं और उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं। 12 प्रमुख विषयों पर सेमिनार भी आयोजित हो रहे हैं, जिनमें अमेरिका, इंडोनेशिया, फिजी और स्पेन सहित देशों से आए 122 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। यह एक्सपो 30 अप्रैल तक चलेगा और सहकारिता मॉडल के जरिए रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की क्षमता को रेखांकित करता है।


