Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

दिल्ली में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपए, अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा

दिल्ली कैबिनेट ने गुरुवार को महिला सम्मान योजना को पास कर दिया है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे.

Published: 15:40pm, 12 Dec 2024

दिल्ली में होने विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बड़ा निर्णय लिया है. दिल्ली की महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपए दिए जाएंगे. ये जानकारी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दी है. 13 दिसंबर से मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.  रजिस्ट्रेशन करवाने वाली महिलाओं को जल्द ही पहली किस्त उनके खाते में भेज दी जाएगी.

दिल्ली की महिलाओं को ये रकम दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी. Iस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे मिलेंगे. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार में तत्कालीन वित्त मंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने 2024 के बजट में इसका ऐलान किया था. 18 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या करीब 38 लाख है.

गुरुवार सुबह दिल्ली कैबिनेट ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी थी और इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि कुछ दिनों में चुनाव की घोषणा हो जाएगी और इस वजह से भले ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएं लेकिन अकाउंट में पैसे नहीं भेजे जा सकेंगे.

अरविंद केजरीवाल ने चुनावी दांव खेलते हुए एक और बड़ी घोषणा की कि अभी भले AAP सरकार 1 हजार रुपए देगी लेकिन चुनाव के बाद चुनाव के बाद इस योजना के तहत 2100 रुपये दिए जाएंगे. केवल उन्हीं महिला को इसका लाभ मिलेगा जिनके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होगा. इसके अलावा अगर कोई महिला इनकम टैक्स देती होंगी या पहले से ही दिल्ली सरकार से किसी योजना के तहत किसी पेंशन योजना की लाभार्थी होंगी या सरकारी कर्मचारी होंगी तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगी.

महिला सम्मान योजना की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के तहत महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा और जो-जो महिला रजिस्ट्रेशन करेगी, उनके अकाउंट में 1000-1000 रुपये आने लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह ऐलान मैंने इस साल मार्च के महीने में किया था और मुझे उम्मीद थी कि इसे मई-जून में लागू कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जेल से वापस आने के बाद से मैं आतिशी के साथ इस योजना को लागू करने में लगा हुआ था और अब इसे लागू कर दिया गया है.

AAP संयोजक केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने हजार रुपये चालू कर दिए और 10-15 दिन में चुनाव की घोषणा हो जाएगी. इस वजह से भी चुनाव से पहले पैसे नहीं भेजे जा पाएंगे. लेकिन महिलाओं ने कहा कि महंगाई बढ़ गई है और 1 हजार रुपये से काम नहीं चलेगा. इसलिए आज मैं ऐलान कर रहा हूं कि कल से रेजिस्ट्रेशन चालू होगा और वो 2100 रुपये का होगा.

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x