Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         भारत यात्रा पर कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात, द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग के साथ-साथ व्यापार, ऊर्जा और सुरक्षा मामलों पर चर्चा         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक ने पार किया 2,000 करोड़ का कारोबार

दिल्ली के सबसे बड़े अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में हासिल किया ऐतिहासिक लक्ष्य, एनपीए माइनस में और मजबूत सीआरएआर के साथ दिखाया शानदार प्रदर्शन

Published: 09:12am, 02 Aug 2025

दिल्ली के सबसे बड़े अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक – कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंत तक 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।

बैंक की हाल ही में जारी ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, बैंक का कुल कारोबार (जमा + ऋण) 2,081.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इसमें 1,317.73 करोड़ रुपये की जमा राशि और 763.47 करोड़ रुपये के कर्ज शामिल हैं।

बैंक के अध्यक्ष लक्ष्मी दास हैं, जो देशभर के अर्बन को-ऑपरेटिव बैंकों की शीर्ष संस्था नाफकुब (NAFCUB) के अध्यक्ष भी हैं।

बैंक ने 6.84 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जबकि कर पूर्व लाभ (प्रॉफिट बिफोर टैक्स) 7.64 करोड़ रुपये रहा। यह बैंक की सशक्त संचालन क्षमता और समझदारी भरे वित्तीय प्रबंधन को दर्शाता है।

बैंक की वर्किंग कैपिटल 1,485.49 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि शेयर पूंजी 45.18 करोड़ और रिजर्व फंड 83.41 करोड़ रुपये रहा।

कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक ने अपनी संपत्ति की गुणवत्ता को भी शानदार तरीके से बनाए रखा है। बैंक की नेट एनपीए -0.27% रही, जो दर्शाता है कि बैंक का लोन पोर्टफोलियो बेहद मजबूत है। वहीं बैंक का कैपिटल टू रिस्क असेट रेशियो (CRAR) 13.71% है, जो नियामक मानकों से काफी बेहतर है।

बैंक वर्तमान में 43,000 से अधिक सदस्यों और 1.23 लाख से ज्यादा गैर-सदस्य ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है। यह उपलब्धि बैंक को एक भरोसेमंद और सक्रिय सहकारी बैंक के रूप में और मजबूत बनाती है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x