Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

कैलाश मानसरोवर यात्रा जल्द होगी शुरू, चीनी उपराष्ट्रपति से मिलकर एस जयशंकर ने कही ये बात

तीन दिवसीय चीन दौरे पर पहुंचे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, पांच वर्षों बाद पहली चीन यात्रा

Published: 15:14pm, 14 Jul 2025

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे हैं, जहां वे तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। SCO में 10 सदस्य देश शामिल हैं – चीन, रूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और बेलारूस। इस यात्रा के दौरान उन्होंने बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की।

इस मुलाकात को लेकर विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि “आज बीजिंग पहुंचने के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति हान झेंग से मिलकर खुशी हुई। उन्हें चीन की SCO अध्यक्षता के लिए भारत के समर्थन से अवगत कराया। हमारे द्विपक्षीय संबंधों में सुधार पर गौर किया गया और विश्वास व्यक्त किया कि मेरी यात्रा के दौरान चर्चा उस सकारात्मक ट्रेजेक्टरी (रास्ते) को बनाए रखेगी।“

यह यात्रा खास तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि विदेश मंत्री की यह पांच वर्षों में पहली चीन यात्रा है। यह ऐसे समय में हो रही है जब भारत और चीन दोनों अपने संबंधों को फिर से सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में गंभीर तनाव उत्पन्न हो गया था।

एस जयशंकर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच पिछले साल अक्टूबर में कज़ान (रूस) में हुई मुलाकात के बाद से द्विपक्षीय रिश्तों में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने भारत और चीन के बीच 75 वर्षों के राजनयिक संबंधों की उपलब्धि को भी रेखांकित किया।

विदेश मंत्री ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहाली का विशेष रूप से उल्लेख किया, जो पिछले पांच वर्षों से स्थगित थी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का पुनः प्रारंभ होना न केवल सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली का भी प्रतीक है।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x