गोवा में हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय सहकारी बैंकिंग सम्मेलन में महाराष्ट्र के कैज बैंक को “सर्वश्रेष्ठ सहकारी बैंक” और “सर्वश्रेष्ठ साइबर सुरक्षा ट्रांसफॉर्मेशन” के दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इन पुरस्कारों को नेशनल कोऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NUCFDC) के अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता ने कैज बैंक के चेयरमैन स्वप्निल अवाडे को प्रदान किया। इस अवसर पर बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में अवाडे ने इस उपलब्धि को ग्राहकों के विश्वास और बैंक के निदेशक मंडल, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को समर्पित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बैंक डिजिटल बैंकिंग और साइबर सुरक्षा अवसंरचना को और मजबूत करते हुए राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों के समकक्ष सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
पिछले छह दशकों से महाराष्ट्र और कर्नाटक में अपनी 54 शाखाओं के माध्यम से सेवाएं दे रहा कैज बैंक सदैव वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। अवाडे ने यह भी बताया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे के बावजूद बैंक की सक्रिय साइबर सुरक्षा रणनीतियों के कारण न तो बैंक और न ही ग्राहकों को किसी वित्तीय जोखिम का सामना करना पड़ा है।


