Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला: मसालों की खुशबू से महकेगा जयपुर

जयपुर में 9 से 18 मई तक आयोजित होने जा रहा राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देशभर की सहकारी संस्थाओं के शुद्ध और देसी मसालों के साथ आम जनता को स्वाद, सेहत और आत्मनिर्भरता का अनोखा संगम देगा।

Published: 12:36pm, 05 May 2025

गुलाबी नगर जयपुर की फिजाओं में जल्द ही शुद्ध और देसी मसालों की खुशबू घुलने वाली है। 9 मई से 18 मई 2025 तक जवाहर कला केंद्र, दक्षिण परिसर में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉन्फैड) और सहकारिता विभाग मिलकर कर रहे हैं।

यह मेला सहकारी संस्थाओं द्वारा उत्पादित शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण और घरेलू मसालों को जनता तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इसमें पंजाब, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, बिहार, हरियाणा समेत कई राज्यों की सहकारी संस्थाएं भाग लेंगी। मेले में 180 से अधिक प्रकार के मसालों के साथ अचार, पापड़, मुगैंडी, मुरब्बा, शर्बत, ठण्डाई और श्री अन्न जैसे उत्पाद भी उपलब्ध होंगे।

मेले में खास फोकस ‘श्री अन्न’ यानी मोटे अनाजों पर रहेगा, जिसमें सांवा, कांगनी, कोदो और कुटकी जैसे पोषक अनाज शामिल हैं। दक्षिण राजस्थान के डूंगरपुर, बासवाड़ा, जालौर और सिरोही जिलों के किसान इन्हें उगाते हैं और इनका वैश्विक महत्व बढ़ता जा रहा है।

गर्मी से राहत देने के लिए विशेष एयरकूल्ड डोम में स्टॉल्स लगाई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि 2024 में आयोजित मेले में 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। यह आयोजन स्वाद प्रेमियों के साथ-साथ सहकारिता आंदोलन को भी नई ऊंचाई देगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x