Trending News

 राजस्थान के जैसलमेर में यात्री बस में लगी भीषण आग, 20 यात्रियों की जलकर मौत, 16 गंभीर रूप से झुलसे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी और CM भजनलाल ने जताया शोक         राजस्थान हाईकोर्ट ने देशभर में जेनेटिकली मॉडिफाइड (GM) फूड की के निर्माण, बिक्री और आयात पर लगाई रोक, कहा- FSSAI 6 महीने में रेगुलेशन बनाए, यह सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ा मामला         भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा Google, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 15 अरब डॉलर में तैयार होगा एशिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर         भारत में 3 कफ सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश टीआर और रिलाइफ के खिलाफ WHO की चेतावनी, कहा- इनसे जान को खतरा, MP में कोल्ड्रिफ से 25 बच्चों की मौत हुई         भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कर रही है ग्‍लोबल इकनॉमी की अगुवाई, IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा बोलीं- मैं भारत को लेकर उत्साहित, बदल रहे वैश्विक विकास के पैटर्न, दुनिया का ग्रोथ इंजन बन रहा भारत       

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला: मसालों की खुशबू से महकेगा जयपुर

जयपुर में 9 से 18 मई तक आयोजित होने जा रहा राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला, देशभर की सहकारी संस्थाओं के शुद्ध और देसी मसालों के साथ आम जनता को स्वाद, सेहत और आत्मनिर्भरता का अनोखा संगम देगा।

Published: 12:36pm, 05 May 2025

गुलाबी नगर जयपुर की फिजाओं में जल्द ही शुद्ध और देसी मसालों की खुशबू घुलने वाली है। 9 मई से 18 मई 2025 तक जवाहर कला केंद्र, दक्षिण परिसर में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (कॉन्फैड) और सहकारिता विभाग मिलकर कर रहे हैं।

यह मेला सहकारी संस्थाओं द्वारा उत्पादित शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण और घरेलू मसालों को जनता तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इसमें पंजाब, तमिलनाडु, केरल, गुजरात, बिहार, हरियाणा समेत कई राज्यों की सहकारी संस्थाएं भाग लेंगी। मेले में 180 से अधिक प्रकार के मसालों के साथ अचार, पापड़, मुगैंडी, मुरब्बा, शर्बत, ठण्डाई और श्री अन्न जैसे उत्पाद भी उपलब्ध होंगे।

मेले में खास फोकस ‘श्री अन्न’ यानी मोटे अनाजों पर रहेगा, जिसमें सांवा, कांगनी, कोदो और कुटकी जैसे पोषक अनाज शामिल हैं। दक्षिण राजस्थान के डूंगरपुर, बासवाड़ा, जालौर और सिरोही जिलों के किसान इन्हें उगाते हैं और इनका वैश्विक महत्व बढ़ता जा रहा है।

गर्मी से राहत देने के लिए विशेष एयरकूल्ड डोम में स्टॉल्स लगाई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि 2024 में आयोजित मेले में 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। यह आयोजन स्वाद प्रेमियों के साथ-साथ सहकारिता आंदोलन को भी नई ऊंचाई देगा।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x