केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को नया प्रमुख मिल गया है। 1993 बैच के AGMUT कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन ने मंगलवार को सीआईएसएफ के 32वें महानिदेशक (DG) का पदभार संभाला।
सीआईएसएफ मुख्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और उन्होंने बल के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत भी की। रंजन अप्रैल 2024 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे और अब तक CISF में विशेष महानिदेशक (एयरपोर्ट सुरक्षा) के रूप में देशभर के प्रमुख हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे।
लंबा अनुभव और अहम जिम्मेदारियां
32 साल के करियर में रंजन कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे दिल्ली पुलिस में स्पेशल पुलिस आयुक्त (क्राइम और EOW), सीबीआई में डीआईजी, और चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (2022-24) रह चुके हैं। इसके अलावा वे एडीजी के पद पर भी कार्यरत रहे।
मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि
रंजन का शैक्षणिक बैकग्राउंड भी बेहद प्रभावशाली है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में परास्नातक, उस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस प्रबंधन में मास्टर, सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पब्लिक मैनेजमेंट में मास्टर, तथा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली से एलएलएम की उपाधि प्राप्त की है।
सेवाओं में उनके योगदान के लिए उन्हें 2009 में राष्ट्रपति पुलिस पदक (मेधावी सेवा) और 2016 में राष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) से सम्मानित किया जा चुका है।
पदभार संभालने के बाद अपने पहले संबोधन में उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ को भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने बल में आधुनिकीकरण, कल्याणकारी दृष्टिकोण और पारदर्शी प्रशासन पर जोर देने की बात कही। साथ ही आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय के निर्देशों को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा।
IPS प्रवीण कुमार बने ITBP के नए डीजी
इसके अलावा 1993 बैच के आईपीएस प्रवीण कुमार ने भी मंगलवार को आईटीबीपी के नए डीजी के रूप में पदभार संभाला। उन्होंने आईपीएस राहुल रसगोत्रा से पदभार ग्रहण किया। यहां से पहले आईपीएस प्रवीण कुमार आईबी में विशेष निदेशक के पद पर कार्यरत थे। पश्चिम बंगाल कैडर के कुमार ने अपने 32 साल के करियर में पश्चिम बंगाल और आईबी में अनेक अहम पदों पर काम किया।