Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

मुस्तफिजुर विवाद के चलते बांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध

बीसीसीआई के मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने के निर्देश के जवाब में बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं के कारण टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत यात्रा से इनकार कर दिया और आईसीसी से मैचों को भारत से बाहर कराने का अनुरोध किया है।

Published: 17:14pm, 05 Jan 2026

– बांग्लादेश टीम टी 20 विश्व कप खेलने भारत नहीं आएगी

– बीसीबी ने आईसीसी से अपने टी 20 टी विश्व कप मैच भारत से बाहर कराने को कहा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 के लिए अपनी टीम से बाहर करने के निर्देश के जवाब में बांग्लादेश सरकार ने 2026 आईपीएल के प्रसारण पर अपने देश में प्रतिबंध लगा दिया है।

बांग्लादेश सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करने का कोई कारण नहीं बताया गया और इस घटनाक्रम से बांग्लादेशी लोगों में फैले असंतोष के चलते हमने जनहित में यह फैसला लिया है।’

बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर करने का कोई साफ कारण न बताकर कहा कि उसने मौजूदा हालात के चलते यह फैसला लिया। बांग्लादेश ने इसी का सहारा लेकर अपने देश में आईपीएल 2026 के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने का बहाना खोज लिया है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्याओं के विरोध में भारत में विभिन्न धर्मगुरुओं और हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शनों के चलते दोनों देशों में बिगड़ते सियासी रिश्तों के चलते बीसीसीआई ने केकेआर से मुस्तफिजुर रहमान को अपनी आईपीएल टीम से बाहर करने का निर्देश दिया है।

साथ ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दोनों देशों में बिगड़ते सियासी रिश्तों के चलते अपने क्रिकेटरों की ‘सुरक्षा और हित’ को लेकर चिंता जताने के बाद अपनी टीम को 2026 पुरुष टी 20 विश्व कप के लिए भारत भेजने से इनकार कर दिया है। बांग्लादेश के टी 20 क्रिकेट विश्व कप के मैच भारत में कोलकाता और मुंबई में होने हैं। बांग्लादेश को टी 20 क्रिकेट विश्व कप में अपना पहला मैच ठीक एक महीने बाद कोलकाता में 7 फरवरी को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलना है। अब टी 20 विश्व कप के शुरू होने में बस एक महीना ही बचा है। बीसीबी के बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत भेजने से इनकार करने से इसका कार्यक्रम गड़बड़ा गया है।

बीसीबी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, ‘भारत में अपनी क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं और मौजूदा स्थिति के आकलन के बाद तथा सरकार की सलाह पर विचार करते हुए, निदेशक मंडल ने फैसला लिया है कि मौजूदा हालात में देश की क्रिकेट टीम टी 20 विश्व कप में शिरकत करने भारत नहीं जाएगी।’ बीसीबी ने आईसीसी से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेश के टी 20 क्रिकेट विश्व कप के मैचों को भारत से बाहर आयोजित कराए। आईसीसी ने इस बाबत अभी हालांकि कोई फैसला नहीं लिया है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x