Trending News

 काशी में PM मोदी का भव्य रोड शो, मॉरीशस के PM नवीन रामगुलाम का किया स्वागत, 12 सितंबर को अयोध्‍या जाएंगे पीएम रामगुलाम         देश को दहलाने की कोशिश नाकाम, 3 राज्यों से गिरफ्तार किए 5 आतंकी, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने चलाया ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक और IED बनाने वाला सामान बरामद         देशभर में एक साथ होगा वोटर्स लिस्ट वेरिफिकेशन, बिहार में चुनाव के कारण पहले हुआ SIR, अन्य राज्यों में तारीख की घोषणा अलग से होगी         नेपाल: सुशीला कार्की बनेंगी अंतरिम सरकार की मुखिया, सेना प्रमुख ने की मुलाक़ात, बालेन शाह ने दिया समर्थन, सुशीला कार्की बोलीं- भारत और नेपाल के लोगों के बीच सरकारों से बढ़कर हैं संबंध, PM मोदी से प्रभावित हूं         CP राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, INDIA गठबंधन के बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया, CPR को 452 जबकि सुदर्शन रेड्डी को मिले 300 वोट         भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं PM मोदी, उनसे बात करने का इंतजार, PM मोदी ने दिया जवाब- अच्छे दोस्त हैं भारत और अमेरिका       

भारत की महिला हॉकी टीम ने द.कोरिया को अपने पहले सुपर 4 मैच में 4-2 से दी शिकस्त

भारत ने महिला हॉकी एशिया कप के पहले सुपर-4 मैच में दक्षिण कोरिया को 4-2 से हराया। वैष्णवी, संगीता, ललरेमसियामी और ऋतुजा ने शानदार गोल दागे जबकि कोरिया के लिए दोनों गोल यूजिन किम ने किए।

भारत की अनुभवी स्ट्राइकर नवनीत कौर, मुमताज खान और संगीता कुमारी ने आक्रामक मिडफील्डर ललरेमसियामी, नेहा, शर्मिला देवी और कप्तान सलीमा टेटे द्वारा बढ़ाई गई गेंद का पूरा लाभ उठाकर गोंगशू (चीन) में महिला हॉकी एशिया कप के पहले सुपर 4 मैच में शुरू से ही दक्षिण कोरिया पर ऐसा दबाव बनाया कि उसका किला बिखरने में देर नहीं लगी।

भारत के लिए पहले क्वॉर्टर में वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद से गोल किया। इसके बाद स्ट्राइकर संगीता कुमारी ने दूसरे क्वॉर्टर में और ललरेमसियामी ने तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी में एक-एक मैदानी गोल दागा। वहीं, ऋतुजा डडासो पिसल ने अंतिम पूर्व मिनट में आखिरी पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारत को सुपर 4 के पहले मैच में दक्षिण कोरिया पर 4-2 से जीत दिलाई और पूरे तीन अंक दिलाए।

पराजित दक्षिण कोरिया के लिए दोनों गोल उसकी ड्रैग फ्लिकर यूजिन किम ने दूसरे और चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर किए। दोनों के बीच पिछले छह मुकाबलों में भारत की यह चौथी जीत है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा और एक मैच हारा है।

दीपिका सहरावत जैसी स्टार स्ट्राइकर और अनुभवी गोलरक्षक सविता के चोट के चलते एशिया कप से बाहर होने पर भारत के लिए हमले की जिम्मेदारी नवनीत कौर, मुमताज खान और ब्योटी डुंगडुंग ने बखूबी निभाई। वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने मैच के दूसरे ही मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। उदिता के तेज जमीनी हिट पर दक्षिण कोरिया की गोलरक्षक सियोन ली के पैड से लगकर लौटी गेंद को उन्होंने लपक कर गोल में डाल दिया और भारत का खाता खोला।

नवनीत, मुमताज और ललरेमसियामी ने बराबर दबाव बनाए रखा, लेकिन दक्षिण कोरिया की गोलरक्षक सियोन ली ने कई अच्छे बचाव किए। भारत ने पहले हाफ की समाप्ति पर 1-0 की बढ़त बरकरार रखी। तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में ऋतुजा डडासो पिसल के पास पर संगीता कुमारी ने गोल कर भारत की बढ़त 2-0 कर दी। अगले ही क्षण मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर यूजिन किम ने गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया।

ललरेमसियामी ने डी के भीतर उदिता के पास से मिली गेंद पर तीसरे क्वॉर्टर खत्म होने से पांच मिनट पहले शानदार मैदानी गोल कर भारत को 3-1 से आगे कर दिया। दक्षिण कोरिया की ड्रैग फ्लिकर यूजिन किम ने चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर खेल खत्म होने से पहले गोल कर स्कोर 2-3 किया और अपनी टीम की वापसी की उम्मीद जगाई। लेकिन भारत की ऋतुजा डडासो पिसल ने मैच के 59वें मिनट में गोल कर भारत की जीत निश्चित कर दी।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x