Trending News

 Supreme Court ने ECI को दी राहत , बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन जारी रहेगा, अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी         पीएम मोदी को मिला नामीबिया का सबसे बड़ा सम्मान, राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी-डैतवाह ने ‘ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस’ से किया सम्मानित, अब तक मिल चुके हैं 27 अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड         मौसम: दिल्ली-NCR में आज भी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश रेड अलर्ट, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में भी तीव्र बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा का अलर्ट         एक ही सहकारी बोर्ड के लिए परिवार के कई सदस्य नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, सहकारी चुनाव प्राधिकरण का बहु-राज्य सहकारी समितियों के चुनाव के लिए बड़ा फैसला         अमरनाथ यात्रा : 1.28 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, अर्धसैनिक बलों की लगभग 600 अतिरिक्त कंपनियां तैनात         गुजरात पुल हादसा: मौत का आंकड़ा 15 पहुंचा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 4 लोग अभी भी लापता, रेस्क्यू जारी       

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में घुसकर पहली बार जीती T-20 सीरीज 

राधा यादव ने कहा कि हम चौथे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में बढ़िया प्रदर्शन को बेताब थे और हमारे लिए ऐसा करना अहम था। बतौर गेंदबाज मैं हर गेंद पर मेहनत कर रही हूं। में गेंद को स्पिन कराने, यॉर्कर और हर गेंद पर जिस तरह मेहनत कर रही हूं, उससे बहुत मदद मिली।

वुमैन ऑफ द’ मैच बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (2/15) और ओपनर शैफाली वर्मा की मात्र 31 रन की तूफानी पारी की बदौलत भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड को चौथे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार रात ओल्ड ट्रेफर्ड में छह विकेट से शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की विजयदाई बढ़त ले जीत ली। भारत की महिला टीम से इंग्लैंड से उसकी धरती पर पहली बार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की ऐतिहासिक सीरीज जीती है। भारत की महिला टीम के लिए अपना पहला आईसीसी टी 20 क्रिकेट खिताब जीतने के लिहाज से यह जीत खासी अहम है।

भारत की बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (2/15) व श्रीचारिणी (2/30) ने मात्र 45 रन देकर आपस में चार विकेट बांट कर सोफिया डंकले(22 रन, 19 गेंद, एक छक्का, दो चौके) कप्तान टॉमी ब्यूमोंट (20 रन, 19 गेंद, तीन चौके) और निचले क्रम में सोफी एकलेस्टोन (16 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की उपयोगी पारियों के बावजूद टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की महिला टीम को 20 ओवर में सात विकेट पर 126 रन पर रोक दिया।

स्मृति मंधाना (32 रन, 31 गेंद, पांच चौके) और शैफाली वर्मा (31 रन, 19 गेंद, छह चौके) की मात्र सात ओवर में 56 तथा जेमिमा रॉड्रिग्ज (अविजित 24, 22 गेंद, एक चौका) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (26 रन, 25 गेंद, तीन चौके) की 42 गेंदो में तीसरे विकेट की 48 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने 17 ओवर में चार विकेट पर 127 बनाकर मैच जीत लिया। शैफाली ने लॉरेन फाइलर के दूसरे ओवर में तीन चौकों सहित 14 रन बनाए और स्मृति के साथ सातवें ओवर में अर्द्धशतकीय भागीदारी की। शैफाली ने डीन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्कवॉयर पर कैप्सी को कैच थमाया और भारत ने पहला विकेट 56 रन पर खोया।

भारत के स्कोर में 13 रन और जुड़े थे कि स्मृति मंधाना बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एकेलस्टोन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड पर लपकी गईं। जेमिमा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आक्रामक पारी खेली लेकिन हरमनप्रीत इंग्लैंड की तेज गेंदबाज वॉन्ग की गेंद को उड़ाने की कोशिश में मिडऑफ पर एकेलस्टोन को कैच थमा दिया और भारत ने 16 वें ओवर तीसरा विकेट 117 पर खो दिया। अमनजोत कौर (2 रन, 2 गेंद) को अगले ओवर की पहली ही गेंद पर तेज रन दौड़ने की कोशिश में विकेटकीपर जोंस ने रनआउट कर दिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज ने सोफी एकेलस्टोन के और पारी के 17वें ओवर के आखिरी गेंद पर एक रन दौड़ कर भारत को छह विकेट के बाकी रहते मैच और सीरीज जिता दी।

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की ओपनर सोफी डंकले ने पारी के छठे ओवर में ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की गेंद को ड्र्राइव कारने की कोशिश में राधा यादव को कैच थमाया। टॉमी ब्यूमोंट ने भारत की ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की गेंदों पर आठवे ओवर में दो बढ़िया कट लगाए लेकिन उनका जवाबी हमला  ज्यादा देर तक नहीं चल पाया और वह राधा यादव की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर अरुंधति रेड्डी को कैच थमा बैठी। भारत ने पांच गेंदों के भीतर दो विकेट और चटकाए, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 15ओवर में पांच विकेट पर 93 रन हो गया।

एलिस कैप्सी बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी की गेंद को रिवर्स स्वीप करने से चूकी और एलबीडब्ल्यू आउट हो गई। इंग्लैड की ओर से 10 से 19 ओवर तक 56 गेंदों में एक भी चौका नहीं जड़ा गया। चार्ली डीन रनआउट हो गई और भारत की फील्डिंग व कैचिंग बेहतरीन रही। इस बीच एकेलस्टोन ने अमनजोत की गेंद को स्लॉग स्वीप कर छक्का जड़ा।

हम योजना को अमली जामा पहनाने में कामयाब रहे

मैच और सीरीज जीतने के बाद भारत की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि मुझे फख्र हैकि हमारी भारतीय टीम बढ़िया खेल दिखा कर मेजबान इंग्लैंड से उसके घर में पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जीतने में कामयाब रही। हमें वाकई लय की जरूरत थी और मुझे खुशी है कि इस जीत में सभी ने योगदान किया। इंग्लैंड आने से पहले हमारा घर में इस दौरे के लिए लगा शिविर बढ़िया रहा। हमने अपनी योजना पर मेहनत की और उसे अमली जामा पहनाने में कामयाब रहे। हमारी टीम की हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका मालूम थी। उसी के मुताबिक हमारी हर खिलाड़ी खेली। हम अब तक डब्ल्यूपीएल के तीन सीजन खेल चुके और हर सीजन खास होता है और इसका अनुभव हमारे लिए खासा लाभदायक रहा। हमारी टीम की सोच सकारात्मक है और हम अपनी योजना को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अमली जामा पहनाने में कायमाब रहे। अब जहां तक हमारे पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 4-1 से जीतने की बात है तो हमें बराबर अच्छा खेलना और मैं उम्मीद करती हूं कि हम ऐसा करने में कामयाब रहेंगे।

वहीं राधा यादव ने कहा कि हम चौथे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में बढ़िया प्रदर्शन को बेताब थे और हमारे लिए ऐसा करना अहम था। बतौर गेंदबाज मैं हर गेंद पर मेहनत कर रही हूं। में गेंद को स्पिन कराने, यॉर्कर और हर गेंद पर जिस तरह मेहनत कर रही हूं, उससे बहुत मदद मिली। जहां तक बुधवार को पिच के मिजाज की बात है तो यह हमारे लिए आसान थी क्योंकि यह हमारी गेंदबाजी के लिए माकूल थी। हम सभी ने एक इकाई के रूप में काम किया। हमारी सभी गेंदबाजों ने बढ़िया गेंदबाजी की और अब हमारी निगाहें सीरीज के पांचवें व आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच पर लगी हैं। हम अपनी फील्डिंग को और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। हमर हर दिन और ज्यादा कोशिश कर रहे हैं और इसके नतीजे दिख रहे हैं।

Yuvasahkar Desk

यह लेख "Yuvasahakar Desk" द्वारा लिखा गया है

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x