Trending News

 आज से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र, इस बार होंगी कुल 21 बैठकें, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव, विपक्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' और ट्रंप के दावे पर सरकार से जवाब मांगेगा, 21 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र         23 जुलाई से ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के साथ होगी अहम बैठक, रक्षा क्षेत्र में समझौता संभव         इंडोनेशिया में जहाज में आग लगने से पांच लोगों की मौत, 284 बचाए गए         एथलीट मुरली श्रीशंकर ने विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के कांस्य स्तर के टूनामेंट में लंबी कूद का खिताब जीता, 7.75 मीटर की लगाई कूद         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश का अनुमान         सितंबर में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे, प्रधानमंत्री मोदी नवंबर में नेपाल का दौरा करेंगे         वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 2031 तक इंग्लैंड में ही खेला जाएगा, ICC ने लगाई मेजबानी पर मुहर       

पहली तिमाही में 7% बढ़ा भारत का कृषि और खाद्य निर्यात, चावल और फल-सब्जियों का वैश्विक बाजार में दबदबा

भारत का कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7% की वृद्धि के साथ नई ऊंचाइयों को छू रहा है। चावल, भैंस का मांस, डेयरी, और फल-सब्जियों की वैश्विक मांग ने इस वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Published: 12:00pm, 21 Jul 2025

भारत का कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 7% की वृद्धि के साथ 5.96 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। यह आंकड़े देश के कृषि क्षेत्र की वैश्विक बाजार में बढ़ती पकड़ को दर्शाते हैं। चावल, भैंस के मांस और फल-सब्जियों की मांग इस वृद्धि के प्रमुख कारक रहे हैं।

चावल निर्यात में 3.5% की वृद्धि

सिर्फ चावल की बात करें तो इसका निर्यात इस तिमाही में 3.5% की बढ़ोतरी के साथ 2.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया। भारत विश्व का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है, और वैश्विक व्यापार में इसका हिस्सा 40% से अधिक है। बीते वित्त वर्ष में भारत ने कुल 12.47 अरब डॉलर मूल्य का चावल निर्यात किया था, जो इस क्षेत्र में रिकॉर्ड स्तर है।

भारत की ओर बढ़ा वैश्विक झुकाव

बासमती राइस मिलर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन, पंजाब के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह जोसन ने बताया कि म्यांमार और पाकिस्तान में स्टॉक की कमी के चलते वैश्विक खरीदार अब भारत की ओर रुख कर रहे हैं। आगामी महीनों में निर्यात में और तेजी की उम्मीद जताई गई है।

फल-सब्जियों और डेयरी उत्पादों की मांग में तेजी

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भैंस के मांस, डेयरी और पोल्ट्री उत्पादों का निर्यात 17% बढ़कर 1.18 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। वहीं फल और सब्जियों का निर्यात भी 13% की वृद्धि के साथ 0.95 अरब डॉलर रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि भैंस के मांस की गुणवत्ता और पोषण मूल्य के चलते इसकी वैश्विक मांग में निरंतर वृद्धि हो रही है।

एपीडा के तहत निर्यात 25 अरब डॉलर के पार

कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) के तहत आने वाले उत्पादों का निर्यात बीते वित्त वर्ष 2024-25 में 12% की वृद्धि के साथ 25.14 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो देश के कुल कृषि निर्यात का 51% है।

वहीं, शेष 49% में समुद्री उत्पाद, चाय, कॉफी और तंबाकू जैसे अन्य कृषि उत्पाद शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि केला, आम, प्रोसेस्ड फलों का जूस, सब्जियों के बीज और प्रोसेस्ड सब्जियों की वैश्विक मांग में तेजी दर्ज की जा रही है।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x