Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

भारत ICC महिला T-20 क्रिकेट कप 2026 में चिर प्रतिद्वंद्वी पाक से 14 जून को भिड़ेगा

इसमें शिरकत करने वाली टीमों को छह छह टीमों के ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी। 

– 12 जून को मेजबान इंग्लैंड व श्रीलंका के बीच उदघाटन मैच

– कुल 12 टीमें शिरकत करेंगे, 24 दिन में होंगे 33 मैच

– दोनों सेमीफाइनल ओवल में, फाइनल लॉडर्स में खेला जाएगा

भारत अगले साल 12 जून से 5 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप 2026 में अपने अभियान का आगाज ग्रुप1 में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 14 जून को एजबेस्टन में करेगा। आईसीसी ने इसके कार्यक्रम की बुधवार को घोषणा की। उदघाटन मैच ग्रुप 2 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 12 जून, 2026 को एजबेस्टन में खेला जाएगा।

24 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में – ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान( मैनचेस्टर), हेडिग्ले (लीडस), हैंपशर बॉउल (साउथम्पटन), ब्रिस्ट काउंटी मैदान सहित सात स्थानों पर कुल 33 मैच खेले जाएंगे और इसमें इस बार 12 टीमें शिरकत करेंगी। पहला सेमीफाइनल 30 जून को और दूसरा सेमीफाइनल 2 जुलाई को ओवल में खेला जाएगा जबकि फाइनल 5 जुलाई, 2026 को लॉडर्स में होगा।

न्यूजीलैंड मौजूदा टी 20 महिला क्रिकेट विश्व कप चैंपियन है। इसमें शिरकत करने वाली टीमों को छह छह टीमों के ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी।

मेजबान  इंग्लैंड की कप्तान नेट शिवर ब्रंट ने कहा, ‘विश्व कप हमेशा खास होते हैं लेकिन इस बार होने वाले टी 20 महिला विश्व कप का अहसास ही अलग है क्योंकि में वाकई तस्वीर बदलने की क्षमता है। क्रिकेट के लिए वाकई बहुत बड़ा क्षण होने के साथ लोगों को प्रेरित करने का मौका है। अपने घर में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ, सबसे बड़े पुरस्कार के लि विश्व कप खेलना यादगार होगा।’

ICC महिला टी 20 क्रिकेट विश्व कप के ग्रुप व मैचों का कार्यकम

टीमों को छह छह टीमों के ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है।

ग्रुप 1 : भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, क्वॉलिफायर, क्वॉलिफायर

ग्रुप 2 : वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, क्वॉलिफायर,क्वॉलिफायर

तारीख मैच समय वेन्यू
12 जून, शुक्रवार इंग्लैंड बनाम श्रीलंका रात 11:00 बजे एजबेस्टन
13 जून, शनिवार क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे ओल्ड ट्रैफर्ड
13 जून, शनिवार ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका शाम 7:00 बजे ओल्ड ट्रैफर्ड
13 जून, शनिवार वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड रात 11:00 बजे हैम्पशायर
14 जून, रविवार क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे एजबेस्टन
14 जून, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान शाम 7:00 बजे एजबेस्टन
16 जून, मंगलवार न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका शाम 7:00 बजे हैम्पशायर
16 जून, मंगलवार इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे हैम्पशायर
17 जून, बुधवार ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे हेडिंग्ले
17 जून, बुधवार भारत बनाम क्वालीफायर शाम 7:00 बजे हेडिंग्ले
17 जून, बुधवार दक्षिण अफ़्रीका बनाम पाकिस्तान रात 11:00 बजे एजबेस्टन
18 जून, गुरुवार वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे हेडिंग्ले
19 जून, शुक्रवार न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे हैम्पशायर
20 जून, शनिवार ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे हैम्पशायर
20 जून, शनिवार पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर शाम 7:00 बजे हैम्पशायर
20 जून, शनिवार इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे हेडिंग्ले
21 जून, रविवार वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे ब्रिस्टल
21 जून, रविवार दक्षिण अफ़्रीका बनाम भारत शाम 7:00 बजे ओल्ड ट्रैफर्ड
23 जून, मंगलवार न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे ब्रिस्टल
23 जून, मंगलवार श्रीलंका बनाम क्वालीफायर शाम 7:00 बजे ब्रिस्टल
23 जून, मंगलवार ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान रात 11:00 बजे हेडिंग्ले
24 जून, बुधवार इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज रात 11:00 बजे लॉर्ड्स
25 जून, गुरुवार भारत बनाम क्वालीफायर शाम 7:00 बजे ओल्ड ट्रैफर्ड
25 जून, गुरुवार दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे ब्रिस्टल
26 जून, शुक्रवार श्रीलंका बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे ओल्ड ट्रैफर्ड
27 जून, शनिवार पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे ब्रिस्टल
27 जून, शनिवार वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर शाम 7:00 बजे ब्रिस्टल
27 जून, शनिवार इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड रात 11:00 बजे द ओवल
28 जून, रविवार दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे लॉर्ड्स
28 जून, रविवार ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत शाम 7:00 बजे लॉर्ड्स
30 जून, मंगलवार सेमीफाइनल 1 शाम 7:00 बजे द ओवल
2 जुलाई, गुरुवार सेमीफाइनल 2 रात 11:00 बजे द ओवल
5 जुलाई, रविवार फाइनल शाम 7:00 बजे लॉर्ड्स

सभी मुकाबलों के समय भारतीय समयानुसार दिए गए हैं।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x