Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

खिलन और हीनल के हरफनमौला खेल से भारत Under-19 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त

भारत अंडर-19 ने गुजरात के खिलन पटेल और हीनल पटेल के हरफनमौला प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को पहली पारी में 135 रन पर समेटकर पहले दिन के खेल तक 144/7 बनाकर नौ रन की बढ़त हासिल की। दोनों ने तीन-तीन विकेट झटके और सातवें विकेट के लिए 48 रन की अहम साझेदारी निभाई।

Published: 17:27pm, 07 Oct 2025

गुजरात के खिलन पटेल (3/25 व 26 रन, 60 गेंद, 4 चौके) और हीनल पटेल (3/21 व अविजित 22, 69 गेंद, तीन चौके) के हरफनमौला खेल और दोनों की सातवें विकेट की 48 रन की भागीदारी से भारत अंडर-19 ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ दूसरे यूथ क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 144 रन बनाकर नौ रन की अहम बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने दूसरे यूथ क्रिकेट टेस्ट में नौ नए खिलाड़ियों को उतारा जबकि भारत अंडर-19 की ओर से तेज गेंदबाज उद्धव मोहन अपने यूथ करियर का आगाज करने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे।

भारत अंडर-19 के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हीनल पटेल (3/21), बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उद्धव मोहन (2/23) ने रफ्तार के साथ धार दिखाकर आपस में पांच विकेट बांटे, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल (3/25) ने स्पिन का जाल बुनकर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स ली यंग (66 रन, 108 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) के सूझबूझ भरे अर्धशतक और यश देशमुख (22 रन, 54 गेंद, दो चौके) की छठे विकेट की 59 रन की भागीदारी के बावजूद मात्र 43.3 ओवर में 135 रन पर समेट दिया।

एलेक्स ली यंग आखिरी बल्लेबाज के रूप में भारत के तेज गेंदबाज दीपेश की गेंद पर पुष्पक को कैच थमा कर आउट हुए। भारत अंडर-19 के तेज गेंदबाज हीनल पटेल ने सलामी बल्लेबाज अलेक्स टर्नर, कप्तान विल माइसुक (10) और जेडन ड्रेपर (2) को आउट किया। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल ने यश देशमुख, चार्ल्स लेकमंड (1) और विल बायरम (0) को आउट किया।

जवाब में भारत ने मंगलवार को पारी का आगाज करने वाले विहान मल्होत्रा (11 रन, 18 गेंद, 2 चौके), कप्तान आयुष म्हात्रे (4 रन, 5 गेंद), विस्फोटक वैभव सूर्यवंशी (20 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के रूप में तीन विकेट मात्र 41 रन पर खो दिए।

विहान और आयुष को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के तेज गेंदबाज विल बायरम (2/33) ने और वैभव को चार्ल्स लेकमंड (1/42) ने आउट किया। तेज गेंदबाज कैसी बार्टन (3/39) ने मध्यक्रम में राहुल कुमार (9 रन, 20 गेंद, 1 चौका), वेदांत त्रिवेदी (25 रन, 44 गेंद, चार चौके) और खिलन पटेल (26) को आउट किया जबकि जूलियन ऑशबर्न ने हरवंश पंगालिया (1) को आउट किया।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x