Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

भारत Under-19 ने ऑस्ट्रेलिया से दूसरा व आखिरी यूथ टेस्ट सात विकेट से जीत सीरीज 2-0 से जीती

भारत अंडर-19 टीम ने दूसरे और आखिरी यूथ क्रिकेट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली। गेंदबाजी में हीनल पटेल, नमन पुष्पक और उद्धव मोहन ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि दीपेश देवेंद्रन की तेज पारी और वेदांत त्रिवेदी की अहम साझेदारी ने जीत सुनिश्चित की।

Published: 17:17pm, 08 Oct 2025

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के पहली पारी के 135 रन के जवाब में दीपेश देवेंद्रन ने 38 गेंदों में दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 28 रन की तेज पारी की बदौलत भारत अंडर-19 ने पहली पारी में 171 रन बनाकर 36 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद तेज गेंदबाज हीनल पटेल (3/23) और उद्धव मोहन (2/17) ने आपस में पांच विकेट बांटे, जबकि लेग स्पिनर नमन पुष्पक (3/19) ने स्पिन का जाल बुनकर निचले क्रम को जल्दी समेट दिया। इस तरह दूसरे और आखिरी यूथ क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की दूसरी पारी 116 रन पर सिमट गई।

भारत अंडर-19 को जीत के लिए दूसरी पारी में 81 रन का लक्ष्य मिला। भारत अंडर-19 ने कप्तान आयुष म्हात्रे (13 रन, 6 गेंद, तीन चौके), विस्फोटक वैभव सूर्यवंशी (0 रन, 1 गेंद) और विहान मल्होत्रा (21 रन, 21 गेंद, पांच चौके) के रूप में तीन विकेट मात्र 52 रन पर खो दिए। वेदांत त्रिवेदी के 35 गेंदों में छह चौकों की मदद से 33 रन और राहुल कुमार के 14 गेंदों में 13 रन की बदौलत भारत अंडर-19 ने तीन विकेट पर 84 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया और दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के तेज गेंदबाज कैसी बार्टन (2/32) ने भारत अंडर-19 की दूसरी पारी में कप्तान आयुष को बोल्ड करने के बाद विहान मल्होत्रा को टर्नर के हाथों कैच कराया, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने तेज गेंदबाज चार्ल्स लेकमंड की गेंद को उड़ाने की कोशिश में ऑशबर्न के हाथों कैच दे दिया।

भारत अंडर-19 ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी सात विकेट पर 144 रन से आगे शुरू की और हीनल पटेल (22 रन, 76 गेंद, तीन चौके), नमन पुष्पक (0) और दीपेश देवेंद्रन (28) के रूप में बाकी के तीन विकेट 27 रन जोड़कर खो दिए। तेज गेंदबाज कैसी बार्टन (4/57) ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे, जबकि तेज गेंदबाज चार्ल्स लेकमंड, विल बायरम और जूलियन ऑशबर्न ने दो-दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 66 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स ली यंग ने दूसरी पारी में खिलन पटेल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 78 गेंदों में चार चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि जेडन ड्रेपर ने 27 गेंदों में दो चौकों की मदद से 15 और कैसी बार्टन ने 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन बनाए। भारत अंडर-19 के लिए दूसरी पारी में हीनल पटेल और नमन पुष्पक ने तीन-तीन, उद्धव मोहन ने दो, तथा खिलन पटेल और दीपेश देवेंद्र ने एक-एक विकेट चटकाया।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x