Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

भारत अजेयक्रम जारी रख न्यूजीलैंड से चौथा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय भी जीतने उतरेगा

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीनों मुकाबले जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है और टी20 विश्व कप से पहले तैयारियों को मजबूत किया है। विशाखापट्टनम में चौथे मैच में भारत की नजर जीत की लय बनाए रखने पर होगी।

Published: 18:00pm, 27 Jan 2026

विस्फोटक अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के दो-दो तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने शुरू के तीनों मैच बेहद आसानी से जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज 3-0 की विजयदाई बढ़त के साथ अपने नाम कर अगले महीने होने वाले आईसीसी टी 20 विश्व कप के लिए अपनी पुख्ता तैयारी की है। भारत अपने अजेय क्रम जारी रखते हुए अब न्यूजीलैंड से विशाखापट्टनम में चौथा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी जीतने के इरादे से उतरेगा। भारत ने अपने 15 खिलाड़ियों में से 14 को शुरू के तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में आजमा लिया है

विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव का रंग में न होना भारत के लिए जरूर चिंता का सबब है। संजू और कुलदीप यादव को छोड़ भारत के टी 20 विश्व कप से पहले किए सभी प्रयोग सफल रहे हैं।

ऑपरेशन के चलते टीम से बाहर रहने वाले तिलक वर्मा अब टी 20 विश्व कप से 3 फरवरी को ही टीम इंडिया से जुड़ेंगे। तिलक वर्मा की जगह फिलहाल 15 खिलाड़ियों में शामिल श्रेयस अय्यर को भारत अब विशाखापट्टनम में बुधवार को सीरीज के चौथे मैच में आजमा सकता है। साथ ही सीरीज के पहले मैच के दौरान चोट के चलते दूसरे और तीसरे मैच से बाहर रहने वाले उपकप्तान बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल यदि फिट होते हैं तो फिर भारत उन्हें भी जरूर विशाखापट्टनम में एकादश में शामिल करना चाहेगा।

भारत ने न्यूजीलैंड से मौजूदा सीरीज में अपने पिछले सभी पांचों टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं और इसे आगे भी जारी रखने उतरेगा। यह देखना दिलचस्प होगा क्या भारत अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को आराम देगा या फिर एकादश में बरकरार रखेगा। भारत खासतौर पर गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन के चलते इन दोनों को आराम करा कर अर्शदीप सिंह को वापस चौथे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए एकादश में उतार सकता है।

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव अगर बुधवार को मैच में 41 रन बना लेते हैं तो वह टी 20 क्रिकेट के इतिहास में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। सूर्य ने अब 102 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चार शतकों और 23 अर्द्धशतकों सहित 196 पारियों में 2959 रन बनाए हैं। भारत की ओर से सिर्फ दो ही बल्लेबाज-रोहित शर्मा (4231 रन) व विराट कोहली (4188 रन)- ही टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं।

अनुभवी जिमी नीशम और लॉकी फर्गुसन टी 20 विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ चौथे टी 20 मैच से न्यूजीलैंड टीम से जुड़ गए जबकि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिन एलन बिग बैश लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद तिरुवनंतपुरम में पांचवें और आखिरी मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे।

न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क और टिम रॉबिंसन को अपनी टीम से मुक्त कर दिया है। फर्गुसन भारत में आईपीएल में गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। न्यूजीलैंड वाईएस राजशेखर एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत से 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की कोशिश विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में अंतिम दो टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच सीरीज में सम्मान बचाने की होगी।

भारत के लिए सबसे सुखद है कि विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने चोट के चलते बाहर हुए तिलक वर्मा की जगह मिले मौके को भुनाते हुए आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर शुरू के तीन मैचों में दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाने वाले विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए टी 20 विश्व कप के लिए एकादश में खतरा खड़ा कर दिया।

भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सबसे बड़ी चिंता संजू सैमसन के साथ तुरुप के लेग स्पिनर बताए जा रहे टीम के लिए बोझ बन चुके कुलदीप यादव का विकेट के लिए तरसना जरूर चिंता का सबब है। भारत की कोशिश कुलदीप की जगह टी 20 विश्व कप के लिए उनका विकल्प तलाशने की होगी। कुलदीप यादव ने दूसरे टी 20 में मिले मौके पर जरूर दो विकेट चटकाए लेकिन तीसरे मैच में उनकी जिस तरह जमकर धुनाई हुई और लचर फील्डिंग पर हार्दिक पांड्या झुंझलाते नजर आए।

न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल करने वाले डैरल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स में से केवल फिलिप्स ही एक अर्द्धशतक और 49 रन की पारी खेल पाए। सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय बल्लेबाजों खासतौर पर अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और इशान किशन ने जिस तरह से पहली ही गेंद से दे दनादन की रणनीति अख्तियार कर जैकब डफी, काइल जेमिसन, मैट हेनरी और जैक फॉक्स जैसे न्यूजीलैंड के रफ्तार के सौदागरों को निशाना बना अर्द्धशतक जड़ने के साथ अपनी रंगत पाई उससे टी 20 विश्व कप में टीमों को बड़ी चेतावनी दी है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे को भारत के रफ्तार के सौदागर हर्षित राणा के खिलाफ जिस तरह रनों के लिए तरस रहे और उसकी चिंता और बढ़ गई है।

भारत के लिए विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन मौजूदा सीरीज में शुरू के तीन मैचों में कुल 16 रन बनाए हैं। बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या भारत उन्हें आराम देकर अभिषेक व इशान से विकेट से पारी शुरू करा कर कप्तान सूर्य को तीसरे और श्रेयस अय्यर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकता है। दरअसल टी 20 विश्व कप से पहले अपने कई खिलाड़ियों की चोट के चलते उसकी कोशिश अपने तूणीर के हर बाण को परखने की होगी। बहुत मुमकिन है कि ऐसे में शिवम दुबे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखें।

हार्दिक पांड्या को भी भारत चाहे तो आराम दे सकता है तब रिंकू सिंह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। भारत हार्दिक को तभी आराम देने की सोच सकता है जब उपकप्तान ऑलराउंडर अक्षर पटेल पूरी तरह फिट हों। भारत के लिए संजू सैमसन के साथ दूसरी बड़ी चिंता अपने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों द्वारा की धुनाई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत उन्हें बाहर रख कर रवि बिश्नोई के साथ अपने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को उतारता है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x