Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की निगाहें टी 20 क्रिकेट सीरीज में जीत के साथ आगाज करने पर

भारतीय टी20 टीम सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में बुधवार को कैनबरा में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज की शुरुआत करेगी। यूएई में एशिया कप जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारत इस सीरीज में जीत के साथ आगाज करने को तैयार है।

Published: 18:00pm, 28 Oct 2025

समग्र विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत की निगाहें मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को उसकी राजधानी कैनबरा में पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ आगाज करने पर लगी हैं। सूर्यकुमार यादव का बल्ला भले ही कुछ समय से खामोश है लेकिन उनकी कप्तानी में भारत यूएई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को फाइनल सहित टी20 एशिया कप जीत के बाद जोश से ऑलराउंडर मिचेल मार्श की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ खेलने उतरेगा।

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी पिछली 14 पारियों में एक भी अर्द्धशतक नहीं जड़ा है और उनसे भारत बेशक इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारियों की आस करेगा। दुनिया की नंबर एक टीम मौजूदा टी20 विश्व कप चैंपियन भारत और दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए यह पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज अगले साल फरवरी भारत में होने वाले आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले अपने-अपने तीरों को आजमाने का मौका है।

भारत के हौसले अभी हाल ही में यूएई में पाकिस्तान को फाइनल सहित तीन बार हरा कर टी20 एशिया कप जीतने से भी बुलंद हैं। भारत ने 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मात्र तीन मैच हारे हैं। तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए आराम दिए जाने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए टीम में लौटने से भारत की गेंदबाजी और मजबूत हुई।

भारत के हाथों हार से 2024 के टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद मिचेल मार्श की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया की ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल की दे दनादन की रणनीति खासी कारगर रही है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अपने-अपने पिछले दस-दस मैचों में समान रूप से आठ-आठ मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका से इस साल के शुरू में आखिरी मैच हारने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड से दमदार ढंग से टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जीती है। वहीं भारत ने यूएई में टी20 एशिया कप जीतने से पहले अपने घर में इंग्लैंड से जनवरी में टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जीती थी। भारत ने अपने पिछले पांचों टी20 मैच जीते हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पांच में चार मैच जीते हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन में पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का चुना जाना तय है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में हर्षित राणा ने चार विकेट चटका कर तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में एकादश में जगह पाने का दावा ठोका है। भारत को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शिवम दुबे और नीतिश रेड्डी में से किसी एक को चुनना होगा। कैनबरा में बुधवार दिन में बारिश हो सकती है लेकिन शाम को मौसम साफ रहने की उम्मीद है।

कैनबरा के मनुका ओवल के मैदान पर बहुत बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है और इस मैदान की लंबी बाउंड्री के चलते स्पिनरों की गेंद को उसके ऊपर से बाहर पहुंचना बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है।

भारत ने 2022 से ऑस्ट्रेलिया से पिछले टी20 विश्व कप के मैच सहित उससे अपने पिछले सभी आठ में से सात और इनमें छह लगातार मैच जीते हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2020 की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत सहित उससे पिछले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के तीनों सीरीज जीते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में ट्रेविस हेड के नाम से धमाल मचाने वाली जोड़ी के भारत के अभिषेक शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड में दिलचस्प मुकाबला दिख सकता है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श और उनके सलामी जोड़ीदार ट्रेविस हेड को लंबे शॉट खेलने से रोकना भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। साथ ही टिम डेविड भारतीय स्पिनरों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पांच शतकों की बदौलत 2000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और भारत के खिलाफ उन्होंने 574 से ज्यादा बनाए हैं। मैक्सवेल खासतौर पर बीच के ओवरों में जवाबी हमला बोल कर भारत के स्पिनरों कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल की स्पिन त्रिमूर्ति के जाल से ऑस्ट्रेलिया को निकालने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ हाल ही में टी20 एशिया कप में बल्ले से धमाल करने वाले फिनिशर के रूप में धमाल करने वाले तिलक वर्मा पर कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिल कर भारत की पारी को संभालने की भी जिम्मेदारी रहेगी।

अभिषेक के बल्लेबाजी में तूफानी तेवर बहुत कुछ ऑस्ट्रेलियाई मिजाज से मेल खाते हैं और वह पहली ही गेंद से दे दनादन में यकीन करते हैं। अभिषेक शर्मा ने टी20 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल को छोड़ कर शानदार प्रदर्शन कर 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सात मैचों में सबसे ज्यादा 314 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर यह देखना होगा कि अभिषेक इसकी उछाल से कितनी जल्दी तालमेल बिठा पाते हैं।

बेशक ऑस्ट्रेलिया की पिचें स्पिनरों के लिए बहुत मुफीद नहीं होंगी बावजूद इसके यूएई में टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाने वाले भारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव अपनी कलाई के कमाल से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ एक मुश्किल पहेली साबित हो सकते हैं। कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के हालांकि अंतिम मैच में ही खेलने का मौका मिला लेकिन उन्होंने कुल मिलाकर ठीक-ठाक गेंदबाजी ही की।

लेग स्पिनर एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पांच मैचों की इस टी20 सीरीज के शुरू के मैचों के लिए ही उपलब्ध होंगे। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और बतौर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर ही ज्यादा निर्भर करेगा। भारत ने एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह अपनी टी20 टीम में उन्हीं की तरह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतिश कुमार रेड्डी को शामिल कर इकलौता बदलाव किया।

सूर्यकुमार यादव ने भारत की टी20 टीम की कप्तानी और वनडे सीरीज में बतौर कप्तान मात्र 43 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए अपनी उपकप्तानी बरकरार रखी। सूर्य और शुभमन गिल बेशक अगले साल होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले बल्ले से रंगत पाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। वहीं अभिषेक शर्मा ने जिस तरह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और एशिया कप में प्रदर्शन किया वह उसी लय को बनाए रख भारत के उपकप्तान शुभमन गिल के साथ भारत को एक बार तेज शुरुआत देने की जुगत में उतरेंगे।

बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या भारत यूएई में टी20 एशिया कप में महज एक अर्द्धशतक को छोड़ कर रनों के लिए जूझने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज में भी उतारेगा या फिर जीतेश शर्मा की ओर रुख करेगा। तिलक वर्मा ने बल्ले से खुद को फिनिशर के रूप में स्थापित किया वह उसी सिलसिले को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रखने उतरेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श और उनके सलामी जोड़ीदार ट्रेविस हेड को लंबे शॉट खेलने से रोकना भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। साथ ही टिम डेविड भारतीय स्पिनरों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पांच शतकों की बदौलत 2000 से ज्यादा रन बना चुके और भारत के खिलाफ उन्होंने 574 से ज्यादा बनाए और भारतीय गेंदबाजों के लिए खासतौर पर बीच के ओवर में बड़ी चुनौती हो सकते हैं।

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपने जोड़ीदार बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के साथ मिल कर स्पिन का जाल बुन कर उन्हें उसमें मार्श, हेड और डेविड को उलझाने की पुरजोर कोशिश करेंगे।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वनडे में आराम के बाद और बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह के मिलकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, चोट के बाद वापसी करने वाले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को सस्ते में आउट कर पवेलियन लौटाने की कोशिश करेंगे।

बुधवार: भारत vs ऑस्ट्रेलिया (पहला टी20), कैनबरा, दोपहर दो बजे।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x