Trending News

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ, कृषि क्षेत्र, पशुपालन, मत्स्यपालन, एफपीओ एवं इनोवेशन में मिली 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया         महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हराया, एलिसा हीली की 149 रनों की शानदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने हासिल किया 331 रनों का लक्ष्य, भारत की तरफ़ से स्मृति मंधाना 80 और प्रतीका रावल ने बनाए थे 75 रन         मिस्र में आज ट्रंप की गाजा पीस डील पर होंगे हस्ताक्षर, बंधकों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति ट्रंप सहित 20 से ज़्यादा देशों के नेता होंगे शामिल, भारत की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्तिबर्धन सिंह करेंगे प्रतिभाग         मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

नवंबर में कोलंबो में होगी ICA-AP की 17वीं क्षेत्रीय असेंबली, चंद्रपाल यादव करेंगे अध्यक्षता

अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन एशिया और प्रशांत (ICA-AP) की 17वीं क्षेत्रीय असेंबली और 19वें एशिया-प्रशांत अनुसंधान सम्मेलन नवंबर 2025 में कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित होंगे। इन आयोजनों में सतत विकास, लचीलापन व समावेशिता पर सहकारी समितियों की भूमिका पर चर्चा, शोध पत्र प्रस्तुति, बोर्ड चुनाव और कई विषयगत सेमिनार होंगे।

Published: 14:30pm, 28 Aug 2025

श्रीलंका के कोलंबो में 24 से 28 नवंबर 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन एशिया और प्रशांत (ICA-AP) की 17वीं क्षेत्रीय असेंबली का आयोजन होगा। साथ ही 23-24 नवंबर 2025 को 19वां एशिया-प्रशांत अनुसंधान सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। आयोजन स्थल Cinnamon Lakeside Hotel, कोलंबो है। ICA-AP के अध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने इस बात की जानकारी दी है।

CA Asia-Pacific के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव इस सम्मलेन की अध्यक्षता करेंगे। वे भारतीय सहकारी संस्था KRIBHCO के अध्यक्ष भी हैं और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सहकारी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। नेशनल को-ऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (NCUI), KRIBHCO, IFFCO, NAFED जैसी भारतीय संस्थाएं सहकारी विकास हेतु नीति निर्माण, संवाद और क्षेत्रीय नीतियों पर निर्णय में प्रमुख भूमिका निभाएंगी।

चंद्रपाल सिंह यादव ने वीडियो संदेश में एशिया और प्रशांत क्षेत्र के सहकारी क्षेत्र के लोगों को इस सम्मलेन के लिए आमंत्रित किया है। इस असेंबली का प्रमुख उद्देश्य सतत विकास, लचीलापन और समावेशी विकास के लिए सहकारी समितियों की भूमिका पर विस्तार से मंथन करना है। ICA-AP का क्षेत्रीय कार्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है और यह संगठन एशिया-पैसिफिक की सहकारी समितियों को एकजुट करने, उनका प्रतिनिधित्व करने और उनके विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।

असेंबली के दौरान नए क्षेत्रीय बोर्ड का चुनाव, 12वां Asia-Pacific Cooperative Forum, अनुसंधान सम्मेलन, विषयगत सेमिनार, कार्यशालाएं तथा युवाओं के लिए रिसर्च सेशन आदि आयोजित किए जाएंगे। आयोजन का थीम ‘Cooperatives Build a Better World’ है, जो संयुक्त राष्ट्र के International Year of Cooperatives 2025 से संबद्ध है।

तत्कालीन बोर्ड चुनाव, युवाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण, टेक्नोलॉजी, निवेश, शिक्षा आदि विषयों पर विशेषज्ञ विमर्श होगा। भारतीय प्रतिनिधि शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे व नेटवर्किंग के माध्यम से दक्षिण एशिया की सहकारी क्षमता को दृढ़ बनाएँगे। Mauritz Bonow पुरस्कार की घोषणा भी इसी कार्यक्रम का हिस्सा होगी, जो युवा शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का मंच प्रस्तुत करेगा। भारत की भूमिका इस आयोजन में अग्रणी रहेगी। I

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x