Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

Asia Cup: बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाना भारत का लक्ष्य

भारत सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर टी20 एशिया कप के फाइनल में स्थान बनाने उतरेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम का आत्मविश्वास पाकिस्तान पर जीत के बाद चरम पर है जबकि बांग्लादेश पिछले मैच में श्रीलंका को हराने से उत्साहित है।

Published: 16:57pm, 23 Sep 2025

सूर्य कुमार यादव की अगुआई में विजयरथ पर सवार मौजूदा चैंपियन भारत अब बांग्लादेश से बुधवार को दुबई में अपना दूसरा सुपर-4 मैच भी जीतकर टी-20 एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में स्थान बनाने के मकसद से उतरेगा। भारत के हौसले चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सुपर-4 मैच में भी पूरी तरह पस्त कर छह विकेट से जीत के बाद बुलंद हैं। बांग्लादेश से पूरे रंग में चल रहे भारत को सुपर-4 में रोकने की उम्मीद बेहद कम है।

मुल्क के सरहदी सूबे पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और उनके बचपन के साथी उपकप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की बल्लेबाजी को भारत के कप्तान सूर्य ने बिल्कुल ‘सही आग और बर्फ‘ का संयोजन बताया है। खासतौर पर अभिषेक शर्मा ने बाएं हाथ के तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ जिस तरह पहली ही गेंद से प्रहार कर उसे पस्त करने में यकीन रखा है, उसके मद्देनजर बांग्लादेश के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सात विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के तेज मुस्तफिजुर रहमान के लिए उन्हें रोकना मुश्किल चुनौती तो होगा ही। तकनीकी रूप से दक्ष किताबी शॉट खेलने वाले शुभमन गिल से पार पाना भी बेहद मुश्किल होगा।

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ बेशक सुपर-4 मैच में बेहद आसान जीत मिली, लेकिन उसके क्षेत्ररक्षकों, खासतौर पर बल्ले से धमाल करने वाले अभिषेक शर्मा ने जिस तरह दो कैच, कुलदीप यादव और शुभमन गिल ने एक-एक कैच सहित कुल पांच कैच टपकाए, उससे सबक लेते हुए बुधवार को सभी कैच लपकने होंगे। फील्डिंग कोच टी. दिलीप हालांकि भारतीय टीम की फील्डिंग को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए खासी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके खिलाड़ियों के हाथ से गेंद फिसल रही है।

भारत को टी-20 में पिछले दो बरस में मात्र तीन हार झेलनी पड़ी है, जिनमें से एक जिम्बाब्वे के खिलाफ रही है। बांग्लादेश पिछले मैच में श्रीलंका को सुपर-4 में हराने के बाद भारत को भी बुधवार को हराकर उलटफेर करने की आस लगाए है। भारत ने बांग्लादेश से अपने 16 मैच जीते और मात्र एक हारा है। इस शानदार रिकॉर्ड के मद्देनजर बांग्लादेश के खिलाफ उसकी जीत की आस सपना ज्यादा और हकीकत कम नजर आती है।

बांग्लादेश के ऑफ स्पिनर मेहदी हसन ने श्रीलंका के खिलाफ धीमी पिच का पूरा लाभ उठाया। उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के साथ मिलकर 45 रन देकर पांच विकेट साझा कर उसे सुपर-4 में हराया और ग्रुप मैच की हार का हिसाब चुकता कर दिया। बांग्लादेश यदि भारत पर सुपर-4 में जीत दर्ज करता है तो वह फाइनल में स्थान बनाने की सोच सकता है।

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, कप्तान सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा के शीर्ष क्रम में खेलने से भारत संजू सैमसन को मध्यक्रम में आजमा रहा है। संजू सैमसन के सामने बड़ी चुनौती दुबई की धीमी पिच पर मुस्तफिजुर रहमान से निबटना होगा। दुबई की पिच धीमी ही रहने की उम्मीद है और इस पर खासतौर पर बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाना बड़ी चुनौती होगा।

भारत की खुशकिस्मती कहिए कि अभिषेक और शुभमन की सलामी जोड़ी बड़े शॉट खेलने के साथ स्ट्राइक रोटेट करने में इतनी माहिर है कि उनके बाएं और दाएं हाथ के संयोजन के सामने बांग्लादेश या किसी भी अन्य प्रतिद्वंद्वी के लिए रोक पाना खासी मुश्किल चुनौती होगा।

भारत ने ओमान के खिलाफ बल्ले और गेंद से पूरी तरह प्रयोग करते हुए थोड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज करने को छोड़कर अपने शुरू के तीनों ग्रुप मैच और पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच बेहद आसानी से जीते हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव की उन्हें एकदम नजरअंदाज करने की रणनीति से पस्त है।

भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ही नहीं, उसके फील्डरों ने भी उकसाने की पूरी कोशिश की। इस पर खासतौर पर अभिषेक शर्मा ने जिस तरह पंजाबी में उन्हीं के अंदाज में पलटकर जवाब दिया, उससे उनकी बोलती बंद हो गई।

बांग्लादेश ने ग्रुप मैच में श्रीलंका से छह विकेट से हारने के बाद सुपर-4 मैच में सलामी बल्लेबाज सैफ हसन और तौहीद हृदय के अर्द्धशतकों और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के तीन तथा ऑफ स्पिनर मेहदी हसन के दो विकेट की बदौलत एक गेंद बाकी रहते चार विकेट से जीत हासिल की, जिससे उसके हौसले बुलंद होंगे। बावजूद इसके बांग्लादेश की दिक्कत यह है कि तौहीद हृदय (कुल 127 रन) ने चार मैचों में और सैफ हसन (कुल 91 रन) ने दो मैचों में श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में अर्द्धशतक जमाने को छोड़कर उसके कप्तान लिटन दास, शमीम हुसैन और जाकेर अली जैसे बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आए हैं।

एक दिलचस्प बात यह है कि भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीन मैचों में तीन विकेट चटकाने के बावजूद खासे महंगे साबित हुए और 11 ओवर में 99 रन दे चुके हैं। भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने स्पिन का जाल बुनते हुए चार मैचों में अब तक सबसे ज्यादा 9 विकेट चटकाए हैं। सभी को चौंकाते हुए कामचलाऊ तेज गेंदबाज शिवम दुबे ने पांच विकेट, तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं। इसे देखते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए खासतौर पर बीच के ओवरों में उनके खिलाफ तेजी से रन बनाना खासी मुश्किल चुनौती होगा।

भारत बेशक जसप्रीत बुमराह और नई गेंद से उनके साथ गेंदबाजी का आगाज करने वाले हार्दिक पांडया से बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद करेगा। सूर्य के बांग्लादेश के खिलाफ अपनी एकादश में बदलाव की कोई संभावना नहीं दिखाई देती। वहीं, बांग्लादेश भी श्रीलंका पर सुपर-4 मैच में मिली जीत से बेहद उत्साहित है और अपनी जीतने वाली एकादश के साथ भारत के खिलाफ बुधवार के मैच में उतरने की उम्मीद है।

भारत ने अब तक केवल ओमान के खिलाफ ग्रुप-ए के मैच को छोड़कर लक्ष्य का जिस कामयाब ढंग से पीछा किया है, उसके मद्देनजर फाइनल से पहले खुद उसके कप्तान सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांडया भी बड़ी पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जिस तरह कमजोर ओमान के खिलाफ मैच में अर्द्धशतक जड़ने को छोड़ अपनी टाइमिंग पाने के लिए जूझते रहे, उसे देखते हुए यह सवाल है कि क्या भारत बुधवार को जीतेश शर्मा को मौका देगा।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x