Trending News

 आज से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र, इस बार होंगी कुल 21 बैठकें, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव, विपक्ष 'ऑपरेशन सिंदूर' और ट्रंप के दावे पर सरकार से जवाब मांगेगा, 21 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र         23 जुलाई से ब्रिटेन के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना, ब्रिटिश पीएम स्टार्मर के साथ होगी अहम बैठक, रक्षा क्षेत्र में समझौता संभव         इंडोनेशिया में जहाज में आग लगने से पांच लोगों की मौत, 284 बचाए गए         एथलीट मुरली श्रीशंकर ने विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर के कांस्य स्तर के टूनामेंट में लंबी कूद का खिताब जीता, 7.75 मीटर की लगाई कूद         मौसम: राजस्थान में बारिश से 4 दिन में 23 लोगों की मौत, दिल्ली-NCR , यूपी, बिहार, हरियाणा-पंजाब समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट, बंगाल, असम, सिक्किम, अरुणाचल और मेघालय में भयंकर बारिश का अनुमान         सितंबर में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दो दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे, प्रधानमंत्री मोदी नवंबर में नेपाल का दौरा करेंगे         वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 2031 तक इंग्लैंड में ही खेला जाएगा, ICC ने लगाई मेजबानी पर मुहर       

भारत ने वैश्विक सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में पहली बार शीर्ष 100 में बनाई जगह

भारत ने पहली बार संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDG) सूचकांक में शीर्ष 100 में स्थान हासिल किया है। 2025 की सतत विकास रिपोर्ट में भारत 67 अंकों के साथ 99वें स्थान पर है। वैश्विक स्तर पर प्रगति धीमी होने और चुनौतियों के बावजूद, भारत ने सतत विकास के क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत की है।

Published: 14:13pm, 25 Jun 2025

भारत ने सतत विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क (UNSDSN) द्वारा जारी “सतत विकास रिपोर्ट 2025” के अनुसार, भारत ने 167 देशों की रैंकिंग में 99वां स्थान प्राप्त किया है। भारत का समग्र SDG स्कोर इस वर्ष 67 अंक रहा है। भारत ने पहली बार शीर्ष 100 में जगह बनाई है।

पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत ने लगातार सुधार किया है। वर्ष 2024 में भारत 109वें, 2023 में 112वें और 2022 में 121वें स्थान पर था। यह प्रदर्शन भारत की नीति-निर्माण, सामाजिक योजनाओं, सतत विकास कार्यक्रमों और जनभागीदारी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

रिपोर्ट में अन्य देशों की रैंकिंग भी साझा की गई है। चीन 74.4 अंकों के साथ 49वें, अमेरिका 75.2 अंकों के साथ 44वें स्थान पर है। भारत के पड़ोसी देशों में भूटान (74वां स्थान, 70.5 स्कोर), नेपाल (85वां, 68.6), बांग्लादेश (114वां, 63.9) और पाकिस्तान (140वां, 57) हैं। वहीं श्रीलंका 93वें और मालदीव 53वें स्थान पर हैं।

SDG यानी Sustainable Development Goals का लक्ष्य वर्ष 2030 तक सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय विकास को संतुलित रूप से आगे बढ़ाना है। यह 17 लक्ष्यों और 169 उप-लक्ष्यों पर आधारित है। रिपोर्ट के अनुसार, अभी केवल 17% लक्ष्य ही 2030 तक पूरे होने की संभावना है, जो वैश्विक चिंता का विषय है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि यूरोपीय देश, विशेषकर नॉर्डिक राष्ट्र, रैंकिंग में शीर्ष स्थानों पर बने हुए हैं। फिनलैंड, स्वीडन और डेनमार्क क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

YuvaSahakar Desk

Recent Post

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x