Trending News

 मारिया कोरिना मचाडो को मिला 2025 का नोबेल पीस प्राइज, वेनेजुएला की प्रमुख विपक्षी नेता हैं मारिया, लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार         तिरुपति में सहकारिता क्षेत्र की मजबूती पर राष्ट्रीय कार्यशाला, पैक्स, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों के गठन और सुदृढ़ीकरण पर जोर         गाजा में लागू हुआ युद्धविराम, इजरायली कैबिनेट ने ट्रंप के पीस प्लान पर लगाई मुहर, 72 घंटे के अंदर सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा         PM मोदी ने ट्रंप और नेतन्याहू से 'गाजा पीस प्लान' पर की बात, नेतन्याहू को बताया मजबूत नेता, कहा- किसी भी रूप में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है आतंकवाद         ब्रिटिश प्रधानमंत्री और PM मोदी की बैठक में हुआ ट्रेड समझौता, PM मोदी बोले- दोनों देशों के बीच आसान होगा कारोबार, युवाओं को मिलेगा रोजगार, PM स्टार्मर बोले- भारत में कैंपस खोलेंगी ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी         देशभर में कफ-सिरप बनाने वाली कंपनियों की जांच करेगी सरकार, राज्यों से मांगी लिस्ट, 3 सिरप कोल्ड्रिफ, रेस्पिफ्रेश-टीआर और रिलाइफ की बिक्री और प्रोडक्शन पर भी रोक, MP में अब तक 25 बच्चों की मौत       

Hockey Asia Cup: चीन से सुपर 4 का अंतिम मैच जीतकर शीर्ष पर रह फाइनल में जगह बनाना चाहेगा भारत

हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण में मलेशिया पर जीत के बाद भारत अब चीन के खिलाफ आखिरी मैच में जीत हासिल कर शीर्ष पर रहकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित करना चाहेगा। चीफ कोच क्रेग फुल्टन का मानना है कि भारत की टीम पिछली गलतियों से सीख कर आगे बढ़ रही है और जीत के लिए पूरी तरह तैयार है।

कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की पेनल्टी कॉर्नर पर हैट्रिक की बदौलत दुनिया की सातवें नंबर की टीम भारत ने अपना अभियान पूल ए में चीन पर 4-3 की जीत के साथ किया था। तीन बार के चैंपियन भारत की निगाहें अब चीन को शनिवार को अपने तीसरे और आखिरी सुपर 4 मैच में भी हरा शीर्ष पर रहकर 12वें पुरुष हॉकी एशिया कप के फाइनल में स्थान बनाने पर लगी हैं। चीन ने भारत और मलेशिया से अपने मैच हारने के बावजूद खासतौर पर जोरदार जवाबी हमलों और अपने किले की मजबूत चौकसी से हर टीम को कड़ी टक्कर देकर सभी को चौंकाया है। चीन ने पूल मैच में बढ़त लेकर भारत को एकबारगी चौंकाया था। भारत अपनी पूरी ताकत से खेला तो उसे चीन से बड़े अंतर से और शनिवार को सामान्य भी खेला तो उससे यह सुपर 4 मैच भी जीतना ही चाहिए।

भारत के नौजवान तुरुप के स्ट्राइकर अभिषेक ने चीफ कोच क्रेग फुल्टन की डी के भीतर रिवर्स स्टिक से सीधे गोल करने के लोभ से बचने और इसकी बजाय प्रतिद्वंद्वी टीम की डी के बाहर साथी स्ट्राइकर के लिए गोल का मौका बनाने तक गेंद को अपने कब्जे में रखने की हिदायत पर अमल किया है। अभिषेक की इस बदली रणनीति का असर भारत की मलेशिया पर सुपर 4 मैच में बड़ी जीत में दिखा भी। अभिषेक जब पूरी आश्वस्त हों गेंद पूरी तरह उनके कब्जे में है और वह तभी डी में शॉट लगाने की रणनीति बनाकर खेल रहे हैं। भारत को कप्तान हरमनप्रीत से बतौर ड्रैग फ्लिकर चीन के खिलाफ एक और दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

चीन के खिलाफ भारत को पूरी तरह चौकस रहना होगा क्योंकि उसके खिलाफ जरा सी भी ढील उसे भारी पड़ सकती है। चीन पहले पूरी तरह अपनी किले की चौकसी और गोल करने के लिए जवाबी हमले पर यकीन करता है। अब चीन की टीम अपने किले की चौकसी के साथ गोल करने के भी बराबर मौके तलाशने की कोशिश करती है। चीन की टीम बहुत तेजी से एशिया की नई हॉकी ताकत के रूप में आगे बढ़ने की कोशिश में है और उसे 2028 या फिर 2032 के ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने का भरोसा है।

चीन ने अगले साल जापान में होने वाले एशियाई खेलों के फाइनल में स्थान बनाने का सपना संजोया है और उसकी टीम ऐसे ही आगे बढ़ती रही तो यह मुमकिन भी हो सकता है। कप्तान चोंगकोंग चेन, नान मेंग और युआनफेंग ही बतौर आक्रामक मिडफील्डर चीन की टीम को चलाते हैं और भारत की शनिवार के मैच में कोशिश यही होनी चाहिए कि गेंद को इन तीनों से दूर रखे।

भारत अपने कप्तान हरमनप्रीत सिंह से ड्रैग फ्लिकर के रूप में पूल में हैट्रिक जमाने जैसे ही जादुई प्रदर्शन की आस शनिवार को उसके खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच में भी करेगा। भारत शनिवार को चीन के खिलाफ अपना आखिरी सुपर 4 मैच जीतता है तो उसके दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सबसे ज्यादा सात अंक हो जाएंगे और वह शीर्ष पर रहकर फाइनल में स्थान बना लेगा क्योंकि कोई भी अन्य टीम सात अंक नहीं पहुंच सकती है।

फिलहाल मलेशिया और चीन के सुपर 4 में दो-दो मैचों में एक-एक जीत और एक-एक हार से तीन-तीन अंक हैं और दक्षिण कोरिया का भारत के खिलाफ मैच ड्रॉ होने से मात्र एक है और वह मलेशिया से अंतिम मैच जीतती है तब भी उसके अधिकतम चार अंक होंगे। मलेशिया और चीन अधिकतम छह अंक तक पहुंच सकते हैं। भारत के लिए शीर्ष दो में रहने के लिए चीन से अपना आखिरी सुपर 4 मैच ड्रॉ कराना ही काफी होगा लेकिन वह किसी भी तरह के अगर-मगर में फंसने से बचने के लिए अब टूर्नामेंट के पहले मैच की तरह जीतने पर अपना ध्यान लगाएगा।

शुरू के चार सुपर 4 मैचों के बाद तीन टीमों – भारत, मलेशिया और चीन ने एक-एक मैच जीता है लेकिन मेजबान टीम अकेली ऐसी टीम है जो अब तक कोई मैच नहीं हारी है। भारत के लिए अच्छी खबर है कि उसके स्ट्राइकर सुखजीत सिंह की कप्तान हरमनप्रीत की हिट पर टखने में लगी चोट अब ठीक है और चीन के खिलाफ अहम आखिरी सुपर 4 मैच में खेलने के लिए उपलब्ध है। भारत को सब कुछ भुलाकर चीन के खिलाफ अपने स्ट्रक्चर पर काबिज रहकर अपना ध्यान चीन से आखिरी सुपर 4 मैच जीतने पर लगाना होगा लेकिन पूरी तरह चौकस रहना होगा। भारत की टीम की सबसे बड़ी बात यह है कि उसने हर मैच से सबक लेकर अगले में बेहतर प्रदर्शन किया है और बाकी बचे दो मैचों में भी उसकी कोशिश यही होगी।

मलेशिया की टीम चीन को 2-0 से हराने के बाद मेजबान भारत से अपना मैच 1-4 हार चुकी है। वहीं भारत ने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया से अपना पहला सुपर 4 मैच में आधा दर्जन गोल करने के बेहद आसान मौके गंवाने के चलते 2-2 से ड्रॉ कराने से सबक लिया। नौजवान स्ट्राइकर अभिषेक ने खुद गोल करने के मोह से बचते हुए गोल के मौके बनाने के साथ टीम को बराबर पेनल्टी कॉर्नर दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अभिषेक ने जरूरत के मुताबिक अपने खेल में यह बदलाव किया और इस पर खासतौर पर सुखजीत सिंह व शिलानंद लाकरा के साथ अनुभवी सेंटर हाफ मनप्रीत सिंह और विवेक सागर के एक-एक गोल से मलेशिया के खिलाफ सुपर 4 मैच में पिछड़ने के बाद जीत से भारत ने सही वक्त पर रंगत पा ली है। भारत के चीफ हॉकी कोच क्रेग फुल्टन ने एकदम सही कहा कि उनकी टीम बहुत तेजी से सीखती है। वहीं चीन के बुजुर्ग सहायक कोच रोलैंट ओल्टमैंस अपनी टीम की दक्षिण कोरिया पर 3-0 की आसान जीत के बावजूद भारत को खिताब का प्रबल दावेदार मानते हैं।

भारत को चीन के खिलाफ अंतिम सुपर 4 मैच जीतना है तो उसकी अग्रिम पंक्ति में खासतौर उसके तुरुप के स्ट्राइकर अभिषेक की पहली कोशिश मलेशिया के खिलाफ मैच की तरह सुखजीत सिंह, मनदीप सिंह और शिलानंद लाकरा के लिए डी के भीतर गेंद पहुंचाकर उन्हें गोल करने के और ज्यादा मौके मुहैया कराने के साथ ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर के मौके बनाने की होनी चाहिए। भारत की ताकत उसकी तेजतर्रार अग्रिम पंक्ति के साथ मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद और राज कुमार पाल के रूप में अनुभवी मध्यपंक्ति और दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकरों में से एक उसके कप्तान हरमनप्रीत सिंह हैं। हरमनप्रीत सिंह को चीन के रशर नान मेंग और गोलरक्षक विहाओ वांग से चौकस रहना होगा। चीन ने खासतौर पर अपने रशर वांग और गोलरक्षक विहाओ वांग की मुस्तैदी से बचाए दस पेनल्टी कॉर्नर की बदौलत मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर सुपर 4 में पहली जीत दर्ज की। चीन अपने ऑस्ट्रेलियाई कोच एंथनी फेरी और सहायक कोच मिशेल और भारतीय कोच रोलैंट ओल्टमैंस के मार्गदर्शन में यूरोपीय शैली की अपने किले की मजबूत चौकसी के साथ जवाबी हमलों पर यकीन करने की शैली की हॉकी खेल रहा है।

चीन के खिलाफ सुपर 4 मैच का दबाव नहीं: हरमनप्रीत

भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘मलेशिया के खिलाफ मैच मेरा भारत के लिए 250वां अंतर्राष्ट्रीय मैच था और टीम ने जीत के रूप में मुझे इसका बढ़िया इनाम दिया। हम पर शनिवार को चीन के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच को लेकर कोई दबाव नहीं है। नतीजा कोई भी हो हमारी कोशिश स्ट्रक्चर पर काबिज रहकर खेलने की होती है। चीन बेशक अच्छी टीम है लेकिन हम उसके खिलाफ अपना बढ़िया प्रदर्शन जारी रखेंगे। हमारी रक्षापंक्ति ने तो मुस्तैदी दिखाई ही, हमारे स्ट्राइकरों ने सूझबूझ से खेलकर गोल किए। हमारे स्ट्राइकर को चीन के खिलाफ गोल करने और गोल के मौके बनाने के लिए यह धैर्य दिखाना होगा।’

हॉकी एशिया कप जीतना हमारा लक्ष्य: फुल्टन

भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि टूर्नामेंट के खत्म होने पर या तो आपको आपके हक में नतीजा मिलेगा या फिर आप खाली हाथ लौटेंगे। हमारे लिए मलेशिया के खिलाफ मैच एक तरह से क्वॉर्टर फाइनल था और इसमें या तो जीते या खाली हाथ घर जाएं। हमने दक्षिण कोरिया के खिलाफ ड्रॉ से उम्मीद पाई। अब हम अगले दो मैच जीत हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं। हमें चीन के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच में स्ट्रक्चर पर काबिज रहकर मौके भुनाकर जीत दर्ज करनी होगी। सुखजीत को हरमनप्रीत की हिट पर टखने में चोट लगी थी लेकिन वह अब पूरी तरह ठीक है और चीन के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध है।

फुल्टन ने कहा कि हमारी भारतीय टीम की ताकत यही है कि यह बहुत तेजी से सीखती है और इसी का नतीजा है कि दक्षिण कोरिया के खिलाफ मैच ड्रॉ खेलने के बाद हमने रक्षण और आक्रमण के रूप में संतुलित खेल दिखाकर मलेशिया पर जीत दर्ज की। हम मलेशिया पर जीत के साथ अच्छी स्थिति में हैं। किसी दिन सब कुछ आपके मुताबिक नहीं होता है। हमने गोल करने के पर्याप्त मौके बनाए। हमने मलेशिया के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी की। हम इस समय सही काम कर रहे हैं। हमने गोल करने के पर्याप्त मौके बनाए। एक मैच में सब कुछ आपकी योजना के मुताबिक होता है दूसरे मैच में नहीं। ऐसा दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के साथ भी होता है।

फुल्टन ने कहा कि मुझे बृहस्पतिवार को मलेशिया के खिलाफ अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है। हमारे लड़के अच्छा खेले। हमारी कोशिश हमेशा स्ट्रक्चर से खेलने की होती है और दिक्कत तब होती जब इस पर काबिज नहीं रहते। हमने अपने खेल का आकलन कर फैसला किया कि हमें कुछ करना है। हमने दक्षिण कोरिया के खिलाफ बहुत मौके बनाए लेकिन उन्हें ठीक से भुना नहीं पाए। मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मजबूत चौकसी और प्रतिद्वंद्वी के गोल पर दबाव बनाना जरूरी है और मलेशिया के खिलाफ यह सब कर जीत हासिल की।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x