Trending News

 संसद के बजट सत्र का हुआ शुभारंभ, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत के तेज विकास और विरासत के उत्सव के रूप में स्वर्णिम रहा बीता वर्ष         महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन, बारामती में लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश में गई जान, प्लेन में सवार अजित पवार सहित सभी 6 लोगों की मौत         भारत और EU के बीच साइन हुआ दुनिया का सबसे बड़ा FTA, दुनिया की 20% GDP, 17% वैश्विक व्यापार और 25% से अधिक आबादी को कवर करेगी ये ट्रेड डील, दुनिया ने इस समझौते को बताया Mother Of All Deals         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान       

इफको का वित्त वर्ष 2024-25 में अभूतपूर्व प्रदर्शन, दर्ज किया 41,244 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार, नैनो उर्वरक बिक्री में 47% की वृद्धि

प्रमुख सहकारी संस्था इफको ने वित्त वर्ष 2024-25 में 3,811 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ और 2,823 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। नैनो उर्वरकों की बिक्री में 47% वृद्धि हुई है। इफको ने अपने सदस्यों को 20% लाभांश दिया, और विभिन्न स्तरों पर योगदान देने वाले सहकारिता नेताओं को सम्मानित भी किया गया।

Published: 20:03pm, 29 May 2025

भारतीय किसान उर्वरक सहकारी समिति लिमिटेड (IFFCO) की 54वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन 29 मई 2025 को किया गया। आमसभा के पश्चात संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में इफको ने 3,811 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ (Profit Before Tax) अर्जित किया है, जबकि शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 2,823 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।

गत वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 2,443 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। इस वर्ष कंपनी का कुल कारोबार 4.5 प्रतिशत बढ़कर 41,244 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष 39,474 करोड़ रुपये रहा था।

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में नैनो उर्वरकों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। इस वर्ष नैनो उर्वरकों की कुल बिक्री 364.41 लाख बोतल रही, जो पिछले वर्ष 249.45 लाख बोतल थी। यह वृद्धि 47 प्रतिशत की रही है। नैनो यूरिया और नैनो डीएपी जैसे उत्पादों की लोकप्रियता किसानों के बीच लगातार बढ़ रही है।

इस दौरान कुल उर्वरक उत्पादन 93.10 लाख टन रहा, जो पिछले वर्ष 88.95 लाख टन था। वहीं कुल बिक्री 113.78 लाख टन रही, जबकि यह आंकड़ा पिछले वर्ष 111.73 लाख टन था। यूरिया की बिक्री 67.32 लाख टन और डीएपी की बिक्री 25.62 लाख टन पर स्थिर रही।

इफको ने अपने सदस्यों को चुकता शेयर पूंजी पर 20 प्रतिशत लाभांश घोषित कर सम्मानित किया है। संस्था की 35,600 से अधिक सहकारी समितियां इसके सदस्य के रूप में कार्यरत हैं।

इफको द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत दो प्रतिष्ठित सहकारिता व्यक्तित्वों को पुरस्कारों से नवाजा गया। गुजरात के मानसिंहभाई कल्याणजीभाई पटेल को वर्ष 2023-24 के लिए ‘इफको सहकारिता रत्न पुरस्कार’ प्रदान किया गया है।  पटेल ने सहकारी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। वह श्री महुवा प्रदेश सहकारी चीनी उद्योग मंडली लिमिटेड के संस्थापक हैं।

वहीं हरियाणा के अमरीक सिंह को ‘इफको सहकारिता बंधु पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। उन्होंने हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में सहकारी नेटवर्क को मजबूत बनाने हेतु जमीनी स्तर पर कार्य किया है।

बता दें कि इफको के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी को सहकारी और उर्वरक क्षेत्र में उनके आजीवन योगदान के लिए हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित आईसीए 2024 सम्मेलन में ‘रोचडेल पायनियर्स अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया था। इसके अतिरिक्त, सहकार भारती के 8वें राष्ट्रीय सम्मेलन में उन्हें ‘फर्टिलाइजर मैन ऑफ इंडिया’ की उपाधि से भी नवाजा गया।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x