पूर्व प्रबंध निदेशक, इफको डॉ. यू.एस. अवस्थी ने बुधवार को अपने निवास पर टोकियो मरीन ग्रुप के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। डॉ. अवस्थी ने इस मुलाकात को यादगार और उत्पादक शाम बताया।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व टोकियो मरीन के ग्रुप सीईओ मासाहिरो कोइके ने किया और इसमें योशिनारी एंडो, अज़ुसा मकाजातो और तातसुया फुजिमोटो शामिल थे।
डॉ. अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया कि चर्चा का मुख्य विषय इफको टोकियो की स्थापना और दीर्घकालिक दृष्टिकोण रहा। बातचीत में इंडो-जापानी संयुक्त उद्यम के विकास, भारत के सामान्य बीमा क्षेत्र में उसकी भूमिका, साझा मूल्यों, संस्थागत वृद्धि और भविष्य के अवसरों पर भी जोर दिया गया।
उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान इफको टोकियो की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में उनके योगदान की सराहना किए जाने पर वे सम्मानित महसूस कर रहे हैं। डॉ. अवस्थी ने नेतृत्व टीम के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कंपनी की आने वाले वर्षों में निरंतर प्रगति की उम्मीद जताई


