इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) की परादीप इकाई को ओडिशा असेंबली ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (OASME) के 40वें स्थापना दिवस पर “बेस्ट मदर प्लांट अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान ओडिशा के मंत्रियों और उद्योग से जुड़े अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार इफको की उस भूमिका को मान्यता देता है, जिसके तहत उसने 180 से अधिक एमएसएमई को सप्लाई चेन सुविधा, क्षमता निर्माण और सामूहिक विकास के माध्यम से सहयोग दिया है।
परादीप इकाई के प्रमुख पी. के. महापात्रा ने OASME और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार इफको के समावेशी विकास दृष्टिकोण का प्रमाण है।
यह इकाई औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और सतत साझेदारी को बढ़ावा देते हुए ओडिशा की प्रगति और देश के “आत्मनिर्भर भारत” मिशन में निरंतर योगदान दे रही है।


