आयोजित आईसीए-एपी की 17वीं रीजनल असेंबली के दौरान आईएफएफसीओ (IFFCO) के प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल ने प्लेनरी सेशन में हिस्सा लिया, जिसका थीम था— “बेहतर भविष्य के लिए सहकारी एक उत्प्रेरक”।
वैश्विक सहकारी नेताओं के साथ मंच साझा करते हुए पटेल ने कहा कि सहकारी संस्थाएं न सिर्फ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देती हैं, बल्कि वैश्विक कल्याण में भी बड़ी भूमिका निभाती हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि बढ़ती खाद्य मांग और पर्यावरणीय चुनौतियों के बीच कृषि में नवाचार अब विकल्प नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।
पटेल ने आईएफएफसीओ द्वारा विकसित नई तकनीकों— खासकर नैनो फर्टिलाइज़र— का उल्लेख किया, जो किसानों को लाभ पहुंचाने, मिट्टी की उर्वरता बचाने और जलवायु परिवर्तन का सामना करने में सहायक हैं।
उन्होंने कहा कि सहकारी मॉडल ही वह रास्ता है, जो प्रकृति की रक्षा करते हुए साझा समृद्धि वाला भविष्य तैयार कर सकता है।


