इफको के प्रबंध निदेशक श्री के. जे. पटेल अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर वाराणसी पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पवित्र नगरी वाराणसी में स्थित इफको फुलपुर इकाई का निरीक्षण करेंगे। यह प्रबंध निदेशक का पदभार संभालने के बाद किसी इफको संयंत्र का उनका पहला दौरा है।
दौरे के दौरान श्री पटेल ने अमोनिया–यूरिया इकाई, नैनो उर्वरक इकाई तथा कोर्डेट (CORDET) की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगें।
फुलपुर संयंत्र पहुँचने पर इकाई प्रमुख श्री पी. के. सिंह ने श्री के. जे. पटेल का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं, श्रीमती सरिता सिंह ने जागृति लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल का स्वागत किया, जो सभी के लिए एक आत्मीय और सराहनीय क्षण रहा।


