इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव (IFFCO) ने अपने मुख्यालय इफको सदन, नई दिल्ली में 75वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व ने भाग लिया और अब तक के प्रदर्शन की समीक्षा के साथ आने वाली अवधि की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श किया।
IFFCO के प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल ने सोशल मीडिया पर साझा संदेश में कहा कि यह बैठक संगठन के समग्र प्रदर्शन की समीक्षा करने और IFFCO के व्यापक परिचालन नेटवर्क के बीच बेहतर समन्वय को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। बैठक में IFFCO के उत्पादन संयंत्रों, राज्य विपणन कार्यालयों और लेखा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जो IFFCO परिवार की एकजुटता और सामूहिक शक्ति को दर्शाता है।
समीक्षा के दौरान बिक्री एवं विपणन, उत्पादन, परिचालन, बजटीय प्रदर्शन, मानव संसाधन सहित उर्वरक और संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही IFFCO के सहयोगी और सहायक संस्थानों के प्रदर्शन की भी समीक्षा की जाएगी, जिससे सहकारी संस्था की एकीकृत कार्यप्रणाली को और मजबूती मिलेगी।
पटेल ने कहा कि त्रैमासिक समीक्षा बैठकें केवल आंकड़ों और परिणामों के मूल्यांकन तक सीमित नहीं होतीं, बल्कि ये आपसी सीख, संगठनात्मक प्रयासों के समन्वय और सहयोग व जवाबदेही की संस्कृति को सुदृढ़ करने का अवसर भी प्रदान करती हैं। खुली चर्चा के माध्यम से आंतरिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया जाता है।
बैठक के एजेंडे में उर्वरक विभाग द्वारा प्रस्तावित आगामी “चिंतन शिविर” से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श शामिल है, जिससे IFFCO अपनी रणनीतियों को बदलती नीतिगत दिशा और क्षेत्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप ढाल सके।
साझा उद्देश्य, टीमवर्क और प्रतिबद्धता के साथ आयोजित यह बैठक किसानों की सेवा और राष्ट्रीय लक्ष्यों में योगदान देने के लिए IFFCO के संकल्प को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


