Trending News

 BIG BREAKING : महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार का हुआ निधन, बुद्धवार को बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ, प्लेन में अजित पवार के साथ मौजूद उनके पर्सनल असिस्टेंट, सुरक्षाकर्मी और प्लेन स्टाफ समेत 5 लोगों की जान चली गई         भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

IFFCO और FDRVC के बीच हुआ समझौता, 800 FPOs और 10 लाख से अधिक किसान होंगे लाभान्वित

इफको और ग्रामीण मूल्य श्रृंखला विकास न्यास के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) से देश के 800 से अधिक एफपीओ और 10 लाख किसानों को उन्नत, टिकाऊ और किफायती कृषि इनपुट की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस पहल से किसानों की उत्पादकता व आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।

Published: 14:33pm, 16 May 2025

भारतीय कृषक सहकारी संस्था इफको (IFFCO) ने ग्रामीण मूल्य श्रृंखला विकास न्यास (FDRVC) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी देशभर में किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को टिकाऊ, अभिनव और उच्च गुणवत्ता वाले कृषि (Agriculture) इनपुट की पहुंच उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह न्यास ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) की एक संयुक्त पहल के तहत स्थापित एक गैर-लाभकारी संस्था है।

इस समझौते के अंतर्गत इफको (IFFCO), ग्रामीण मूल्य श्रृंखला विकास न्यास (FDRVC) से जुड़े एफपीओ को नैनो उर्वरकों, जैव-उत्तेजकों, विशेष उर्वरकों तथा जैविक इनपुट जैसे जैव-उर्वरक और जैव-अपघटक की आपूर्ति करेगा। यह प्रयास देशभर के 800 से अधिक एफपीओ और 10 लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित करेगा।

एफपीओ को सशक्त बनाने की रणनीति

इफको इस समझौते के माध्यम से एफपीओ को उन्नत कृषि इनपुट प्रदान करेगा, जिससे उनकी उत्पादकता और आर्थिक स्वावलंबन में वृद्धि होगी। ये उत्पाद छोटे और सीमांत किसानों तक सस्ती कीमतों पर उपलब्ध होंगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इफको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार ने कहा कि यह पहल भारतीय कृषि में क्रांति लाने और दूरदराज के क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकियों की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

ग्रामीण उद्यमों का विकास

एफडीआरवीसी का व्यापक नेटवर्क देश के विभिन्न राज्यों में फैला हुआ है। यह संगठन इफको के कृषि इनपुट के प्रचार-प्रसार, वितरण और किसान शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही, एफपीओ को स्वावलंबी ग्रामीण उद्यमों में परिवर्तित करने के लिए उनकी संस्थागत क्षमता को विकसित किया जाएगा। इस एमओयू पर इफको के योगेंद्र कुमार और एफडीआरवीसी के सीईओ बिपिन बिहारी ने हस्ताक्षर किए।

किसानों के लिए दीर्घकालिक लाभ

यह समझौता ग्रामीण भारत में कृषि उत्पादकता और स्थिरता को बढ़ावा देगा। इफको और एफडीआरवीसी मिलकर किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण, बाजार पहुंच और गुणवत्तापूर्ण इनपुट प्रदान करेंगे। यह पहल आत्मनिर्भर भारत और ग्रामीण विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक होगी। सरकार और सहकारी संगठनों के इस सहयोग से छोटे किसानों की आय में वृद्धि और उनकी आजीविका में सुधार की उम्मीद है।

भविष्य की योजनाएं

इफको और एफडीआरवीसी ने इस साझेदारी को और विस्तार देने की योजना बनाई है। भविष्य में और अधिक एफपीओ को शामिल कर, डिजिटल प्लेटफॉर्म और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों की क्षमता को और बढ़ाया जाएगा। यह प्रयास भारतीय कृषि को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

YuvaSahakar Desk

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x