Trending News

 देशभर में 77वें गणतंत्र दिवस की धूम, दुनिया देख रही भारत की सैन्य, सांस्कृतिक, आर्थिक और सामाजिक शक्ति की झलक, देशभक्ति के तरानों से गूंज रही हिंदुस्तान की गलियां         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

इफको अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने उर्वरक मंत्री जे. पी. नड्डा से की मुलाकात

उन्होंने यह भी कहा कि एक किसान-स्वामित्व वाली सहकारी संस्था होने के नाते इफको जमीनी वास्तविकताओं को नीति-निर्माताओं तक पहुंचाने और राष्ट्रीय निर्णय प्रक्रिया में किसानों की आवाज को शामिल कराने में अहम भूमिका निभाती है

Published: 13:05pm, 22 Jan 2026

इफको (IFFCO) के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे. पी. नड्डा से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस अवसर पर किसानों और सहकारी क्षेत्र से सीधे जुड़े विषयों पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक में इफको के प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल भी उपस्थित रहे। चर्चा का मुख्य फोकस उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण व्यवस्था और देशभर में किसानों को आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों पर रहा।

दिलीप संघाणी ने कहा कि यह बैठक सकारात्मक और समाधान-उन्मुख रही, जिसमें किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने इफको के माध्यम से उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देशों के साथ त्वरित निर्णय लिए।

बैठक के दौरान उर्वरकों की समय पर उपलब्धता, लागत से जुड़े पहलू, वितरण प्रणाली और जमीनी स्तर की बाधाओं से अवगत कराया गया। इफको ने विशेष रूप से बुवाई के चरम मौसम में विभिन्न क्षेत्रों के किसानों को होने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को रेखांकित किया और निर्बाध आपूर्ति की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक में उठे इन मुद्दो पर  मंत्री ने शीघ्र कार्रवाई और समाधान-आधारित दृष्टिकोण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बैठक में दिए गए निर्देश उर्वरक प्रबंधन को मजबूत करेंगे और किसानों को सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायक होंगे।

किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जे. पी. नड्डा ने उर्वरक क्षेत्र से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर तत्काल निर्णय लिए और वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। संघाणी ने कहा कि ये कदम केंद्र सरकार की किसानों के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “किसान प्रथम” दृष्टिकोण को दर्शाते हैं।

भारतीय सहकारी आंदोलन की ओर से संघाणी ने केंद्रीय मंत्री के प्रति संवेदनशीलता, तत्परता और निर्णायक नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र किसानों के हितों की रक्षा हेतु मंत्री के निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन को अत्यंत महत्वपूर्ण मानता है।

उन्होंने यह भी कहा कि एक किसान-स्वामित्व वाली सहकारी संस्था होने के नाते इफको जमीनी वास्तविकताओं को नीति-निर्माताओं तक पहुंचाने और राष्ट्रीय निर्णय प्रक्रिया में किसानों की आवाज को शामिल कराने में अहम भूमिका निभाती है।

इफको के प्रबंध निदेशक के. जे. पटेल भी बैठक में उपस्थित रहे। यह बैठक सरकार और सहकारी क्षेत्र के बीच सहयोग को और मजबूत करने वाली मानी जा रही है, जिससे किसानों की चुनौतियों के समाधान और कृषि विकास को समय पर समर्थन मिल सकेगा।

बाद में एक ट्वीट में इफको के एमडी ने लिखा, “आज, इफको के अध्यक्ष दिलीप संघाणी के साथ, मुझे नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हमने विश्व स्तरीय उर्वरकों, कुशल संयंत्र संचालन और किसानों के लिए समय पर उपलब्धता के प्रति इफको की प्रतिबद्धता पर चर्चा की। हमने किसान-प्रथम मिशन, सतत विकास पर आधारित नवाचार और भारतीय कृषि के लिए उन्नत मृदा पोषण समाधान प्रदान करने और देश भर में सहकारी समितियों के नेतृत्व में कृषि विकास को मजबूत करने के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि की।”

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x