Trending News

 भारत और EU के बीच ट्रेड डील पर हुआ ऐतिहासिक समझौता, इंडिया एनर्जी वीक 2026 को संबोधित करते पीएम मोदी ने की फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की घोषणा, कहा- यह मदर ऑफ ऑल डील्स         वर्ष 2026 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कारों की घोषणा, 19 महिलाएं और 16 लोगों को मरणोपरांत पद्म सम्मान         दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंद, पी. नारायणन, एन. राजम और केटी थॉमस को पद्म विभूषण, अल्का याग्निक, शिबू सोरेन, उदय कोटक और विजय अमृतराज सहित 13 लोगों को पद्म भूषण सम्मान         दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्म और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को पद्म श्री सम्मान, हॉकी खिलाड़ी सविता पुनिया और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को पद्मश्री, 45 गुमनाम नायकों सहित 113 लोगों को पद्म श्री सम्मान          इफको ने बोर्ड के दो डायरेक्टर राकेश कपूर और बिरिंदर सिंह को दिया 2-2 साल का एक्सटेंशन, भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे आईटी डायरेक्टर एके गुप्ता को नहीं मिला एक्सटेंशन         भोपाल में स्थापित होगी MP की पहली सहकारी क्षेत्र की अत्याधुनिक केन्द्रीय राज्य स्तरीय डेयरी परीक्षण प्रयोगशाला, आम उपभोक्ता भी करा सकेंगे दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच        

ICA 2026 में जारी करेगा “अमूर्त सहकारी विरासत सूची”

यह प्रयास आईसीए की व्यापक सांस्कृतिक पहलों से भी जुड़ा है, जिनमें बार्सिलोना में आयोजित होने वाले यूनेस्को MONDIACULT 2025 में इसकी सक्रिय भागीदारी शामिल है

Published: 15:23pm, 08 Dec 2025

अंतरराष्ट्रीय सहकारी संघ (ICA) ने घोषणा की है कि वह 2026 में “अमूर्त सहकारी विरासत सूची” (Intangible Cooperative Heritage List) जारी करेगा। इस नई सूची में उन मौखिक परंपराओं, रीति-रिवाज़ों और सामुदायिक प्रथाओं को दर्ज किया जाएगा जो सहकारी पहचान और मूल्यों को पीढ़ी दर पीढ़ी जीवित रखते हैं। यह पहल हाल ही में शुरू किए गए सहकारी भौतिक विरासत मानचित्र का पूरक होगी, जो वैश्विक स्तर पर मौजूद सहकारी स्थलों और धरोहरों को दर्शाता है।

यह प्रयास आईसीए की व्यापक सांस्कृतिक पहलों से भी जुड़ा है, जिनमें बार्सिलोना में आयोजित होने वाले यूनेस्को MONDIACULT 2025 में इसकी सक्रिय भागीदारी शामिल है। वैश्विक सांस्कृतिक मंच पर आईसीए ने “Cooperatives in Culture for Diversity, Cultural Rights and Decent Work” शीर्षक से एक सत्र का सह-आयोजन किया। इस कार्यक्रम में यह रेखांकित किया गया कि संस्कृति को सतत विकास का एक मूल घटक के रूप में मान्यता मिलनी चाहिए।

आईसीए ने जोर देकर कहा कि सहकारी संगठन न केवल सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि वे सम्मानजनक कार्य, समुदाय के कल्याण और सामाजिक समावेशन को भी आगे बढ़ाते हैं।

Diksha

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x